• English
  • Login / Register

नई हुंडई सैंट्रो के केबिन से जुड़ी जानकारी आई सामने

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2018 11:37 am । dineshहुंडई सैंट्रो

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro 2018

हुंडई की नई सैंट्रो हैचबैक इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे 23 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कार के वेरिएंट, कलर, एक्सटीरियर फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी पहले ही मिल चुकी है। अब कार के केबिन की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई है।

2018 Hyundai Santro

तस्वीरों पर गौर करें तो सैंट्रो के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का लेआउट हुंडई की बाकी कारों से अलग है। इस में मोटरसाइकिल जैसे राउंड डायल्स, ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ दिए गए हैं।

2018 Hyundai Santro

स्पीडमीटर के सेंटर में कार्बन फाइबर फिनिशिंग दी गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इस में ऑरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं।

2018 Hyundai Santro

सेंटर कंसोल का डिजायन हुंडई की बाकी कारों से मिलता-जुलता है। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे टॉप वेरिएंट एस्टा तक सीमित रखा जा सकता है। इंफोटेंमेंट सिस्टम के दोनों ओर एसी वेंट दिए गए हैं।

नई सैंट्रो में मर्सिडीज़-बेंज ए-क्लास से प्रेरित साइड एसी वेंट भी मिलेंगे। सैंट्रो में केवल मैनुअल एसी वेंट आयेंगे। इनके कंट्रोल को तस्वीरों में देखा जा सकता है।

2018 Hyundai Santro

स्टीयरिंग व्हील का लेआउट काफी हद तक ग्रैंड आई10 से प्रेरित है। बायें हिस्से की तरफ कंट्रोल बटन और नीचे की तरफ ब्लूटूथ टेलीफोनी बटन दिए गए हैं।

Hyundai Santro 2018

यह भी पढें : इन वेरिएंट और कलर में आएगी 2018 हुंडई सैंट्रो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience