• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024 06:12 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

नई मैग्नाइट के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है, इसके अलावा रिमोट इंजन स्टार्ट और 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं

2024 Nissan Magnite arrives at dealerships

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार भारत में 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और हाल ही में इसे पहला बड़ा अपडेट मिला है। निसान मैग्नाइट की लॉन्च के कुछ समय बाद ही शुरू हो गई और अब ये नई कार डीलरशिप पर भी पहुंचना शुरू हो गई है। डिस्प्ले के लिए रखी गई नई मैग्नाइट में क्या कुछ है खास, जानेंगे आगे:

2024 Nissan Magnite front

डिस्प्ले के लिए रखी गई 2024 निसान मैग्नाइट में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप दिए गए हैं। इसमें 16-इंच अलॉय व्हील, 360 डिग्री कैमरा सेटअप, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, और रियर वाइपर भी दिया गया है।

Nissan Magnite Facelift gets LED tail lights

इसका केबिन ऑरेंज और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर शेड में है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी दी गई है। इसके डैशबोर्ड, सीट और डोर पर सॉफ्ट-टच लेदरेट मैटेरियल्स देखा जा सकता है। इन डीटेल्स से पता चला है कि डिस्प्ले के लिए मैग्नाइट का टॉप मॉडल टेक्ना रखा गया है।

Nissan Magnite facelift interior

इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें 6-स्पीकर आर्कमी-ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।

2024 Nissan Magnite interior
Nissan Magnite facelift gets a rear centre armrest

नई निसान मैग्नाइट की सेफ्टी फीचर लिस्ट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

2024 निसान मैग्नाइट: इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

Nissan Magnite facelift

फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे इंजन-गियरबॉक्स और कलर ऑप्शन, जानिए यहां

2024 निसान मैग्नाइट: कंपेरिजन

2024 Nissan Magnite gets 16-inch alloy wheels

फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और मारुति ब्रेजा से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience