2023 टाटा सफारी में मिलेंगे ये सात कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
इन सात कलर में से तीन ड्यूल-टोन कलर शेड हैं
- टाटा ने 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ 2023 सफारी की बुकिंग शुरू कर दी है।
- 2023 सफारी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स दिए गए हैं।
- केबिन में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सुरक्षा के लिए सात एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसकी कीमत का खुलासा नवंबर में हो सकता है।
2023 टाटा सफारी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ चुका है। टाटा ने इस एसयूवी कार के ना केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है, बल्कि इसमें नए कलर ऑप्शन भी शाामिल किए गए हैं। साथ ही कंपनी ने इसके वेरिएंट नाम भी बदल दिए गए हैं। इसे चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिश्ड में पेश किया जाएगा।
टाटा ने नई सफारी कार की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। अगर आप इस टाटा कार को लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखें ये कौनसे कलर में मिलेगीः
- कॉस्मिक गोल्ड
- गेलेस्टिक सेफायर
- स्टारडस्ट एश
- स्टेलर फ्रोस्ट
- ऑबेरोन ब्लैक
- सुपरनोवा कॉपर
- लुनार स्लेट
नोटः कॉस्मिक गोल्ड, गेलेस्टिक सेफायर और स्टारडस्ट एश ड्यूल-टोन शेड में उपलब्ध है जिनमें ब्लैक रूफ दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
फीचर अपडेट
नई टाटा सफारी कार के केबिन को भी अपडेट किया है और इसका सेंटर कंसोल पूरी तरह से नया है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट (केवल 6 सीटर मॉडल), 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टच कंट्रोल पेनल के साथ ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, पेनोरमिक सनरूफ और जेस्चर एनेबल्ड पावर्ड टेनलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी मिलता है।
इंजन
2023 टाटा सफारी में पहले की तरह 2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। नई सफारी में 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन का ऑप्शन शामिल नहीं किया गया है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2023 टाटा सफारी को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा।
यह भी दखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस