दिसंबर 2022 में मारुति एरीना मॉडल्स पर पाएं 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
प्रकाशित: दिसंबर 06, 2022 03:49 pm । सोनू । मारुति ईको
- 844 Views
- Write a कमेंट
कंपनी इस महीने एरीना मॉडल्स पर नगद डिस्काउंट, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस जैसे फायदे दे रही है।
- सेलेरियो और एस-प्रेसो सीएनजी पर सबसे ज्यादा 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- ऑल्टो के10 और वैगनआर पर 57,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ऑल्टो 800 पर अधिकतम 55,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ब्रेजा और अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं मिल रहा है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर इस साल के आखिर तक मान्य है।
मारुति इस महीने अपने एरीना मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। ब्रेजा और अर्टिगा को छोड़कर कंपनी बाकी सभी एरीना मॉडल्स पर इस महीने नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः
ऑल्टो 800
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल बचत |
55,000 रुपये तक |
- ऑल्टो 800 मारुति की सबसे सस्ती कार है।
- इसके सीएनजी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ज्यादा बचत की जा सकती है।
- इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और कुल 17,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मारुति ऑल्टो 800 की प्राइस रेंज 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति ऑल्टो के10
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये तक |
कुल बचत |
57,000 रुपये तक |
- इसके मैनुअल एलएक्सआई वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
- इसके सीएनजी वेरिएंट पर नगद डिस्काउंट यही मान्य है लेकिन वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस मैनुअल वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये है।
- एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नगद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। एएमटी वेरिएंट्स पर कुल 22,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ऑल्टो के10 की प्राइस रेंज 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल बचत |
75,000 रुपये तक |
- सीएनजी वेरिएंट्स पर अधिकतम बचत की जा सकती है।
- इसके मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये का नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि एएमटी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
- पेट्रोल-मैनुअल एस-प्रेसो पर 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति एस प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
ईको
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल बचत |
28,000 रुपये तक |
- ईको के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ऊपर बताए एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर मान्य है।
- हाल ही में मारुति ईको को अपडेट किया गया है और इसकी प्राइस रेंज 5.13 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
वैगनआर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये तक |
कुल बचत |
57,000 रुपये तक |
- वैगनआर के 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
- इसके 1-लीटर मैनुअल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट्स पर 30,000 रुयये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- अगर आपकी कार 7 साल से कम पुरानी है तो 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, अन्यथा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
- इसके सभी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 7,000 रुपये मिल रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट्स पर कुल 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, वहीं पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर 27,000 रुपये का डिस्काउंट मि रहा है।
- मारुति वैगनआर की प्राइस 5.47 लाख रुपये से 7.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल बचत |
75,000 रुपये तक |
- इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। इसके बेस पेट्रोल मैनुअल एल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं वी, जेड और जेड प्लस वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इसके एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। एएमटी वेरिएंट्स पर कुल 19,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान मिल रहे हैं।
- मारुति सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
स्विफ्ट
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
35,000 रुपये तक |
- स्विफ्ट के सीएनजी और मैनुअल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं एएमटी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है।
- इसकी स्पेशल एडिशन किट के लिए 23,400 रुपये अतिरिक्त लगेंगे।
- इसके एएमटी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है, वहीं सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे कम 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
डिजायर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
- इसके केवल एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान मिल रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- मारुति डिजायर की प्राइस 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में हम डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए आपको नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।