दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने कॉम्पैक्ट सेडान कारों पर पाएं 1.2 लाख रुपये तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2020 11:10 am । सोनू । मारुति सियाज
- 4.7K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिसंबर में कॉम्पैक्ट सेडान कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 1.2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस सेगमेंट में हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो और मारुति सियाज जैसी कारें मौजूद हैं।
यहां देखिए दिसंबर में किस कॉम्पैक्ट सेडान पर मिल रही है कितनी छूटः-
होंडा सिटी
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
- |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
- |
कुल फायदा |
30,000 रुपये |
- नई होंडा सिटी पर ग्राहक केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
- नई सिटी पर नकद डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनेफिट नहीं दिए जा रहे हैं।
- चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और हर डीलरशिप पर ग्राहक इस पर अलग-अलग और नई सिटी से ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
- न्यू होंडा सिटी की प्राइस 10.90 लाख से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टोयोटा यारिस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
20,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
- |
कुल फायदा |
60,000 रुपये |
- टोयोटा यारिस इस सेगमेंट में सबसे कम पॉपुलर कार है और इसकी डिमांड भी काफी कम है।
- इस कार पर ग्राहक कुल 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- यारिस कार की कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
मारुति सुजुकी सियाज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
11,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
- |
कुल फायदा |
61,000 रुपये तक |
- सियाज पर ग्राहक इस महीने अधिकतम 61,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस कार पर 30,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 11,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मारुति सियाज की प्राइस 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
स्कोडा रैपिड
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
15,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
|
कुल फायदा |
90,000 रुपये तक |
- दिसंबर में इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट रैपिड राइडर प्लस पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- ऊपर बताए गए ऑफर इसके स्टाइल, एम्बिशन, ऑनिक्स और मोंटे कार्लो वेरिएंट पर मान्य है।
- ग्राहक इस पर 50,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
- स्कोडा रैपिड पर अधिकतम 90,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस कार के साथ कंपनी 30,000 रुपये की कीमत पर 4 साल का मेंटेनेंस प्लान भी दे रही है।
- रैपिड की कीमत 7.99 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
फॉक्सवैगन वेंटो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट बोनस |
80,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
कुल फायदा |
1.2 लाख रुपये तक |
- वेंटो पर ग्राहक दिसंबर में 1.2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस कार पर इस महीने नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।
- वेंटो के ट्रेंडलाइन और कंफर्टलाइन वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
- हाईलाइन वेरिएंट पर केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- टॉप मॉडल हाईलाइन प्लस पर ऊपर बताए सभी वेरिएंट मान्य है।
- फॉक्सवैगन वेंटो की प्राइस 8.93 लाख से 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
यह भी पढ़ें : इस महीने मिड साइज एसयूवी कारों पर पाएं 2 लाख रुपये तक की छूट