• English
  • Login / Register

दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने मिड साइज एसयूवी कारों पर पाएं 2 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2020 12:57 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 987 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Compass vs Tata Harrier vs MG Hector vs Mahindra XUV500

अगर आप इस महीने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कोई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सेगमेंट की कारों इस दिसंबर में भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है जिसके चलते ग्राहक 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस सेगमेंट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 कार मौजूद है। यहां देखिए ग्राहक इस महीने इनमें से किस कार पर कितनी बचत कर सकते हैंः-

नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो इससे 2020 मॉडल खरीदने पर कार की रीसेल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस 

MG Motor Introduces Pre-owned Cars Initiative In India

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

-

अतिरिक्त डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • एमजी मोटर्स ने हेक्टर और हेक्टर प्लस का मौजूदा स्टॉक निपटाने के लिए क्रिसमस सरप्राइज डिस्काउंट पेश किया है।
  • अगर आप अपनी पुरानी को बेचकर हेक्टर या हेक्टर प्लस लेते हैं तो आपको 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
  • एक्सचेंज का फायदा नहीं लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 25,000 रुपये तक की फ्री कार एसेसरीज देगी।
  • ग्राहक एक साथ दो ऑफर का फायदा नहीं ले सकते हैं।
  • एमजी हेक्टर की प्राइस 12.83 लाख से 16.88 लाख रुपये जबकि हेक्टर प्लस की कीमत 13.73 लाख से 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा हैरियर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

-

अतिरिक्त डिस्काउंट

-

कुल फायदा

65,000 रुपये तक

  • टाटा हैरियर पर ग्राहक इस महीने कुल 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • इसके टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस के केमो और डार्क एडिशन पर केवल 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख से 20.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

जीप कंपास

Jeep Compass Trailhawk

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज बोनस

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

-

अतिरिक्त डिस्काउंट

2 लाख रुपये तक

कुल फायदा

2 लाख रुपये तक

  • जीप कंपास के ट्रेलहॉक वर्जन पर ग्राहक इस महीने सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • रेगुलर कंपास पर 1.5 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 
  • जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी500

BS6 Mahindra XUV500 Launched. Prices Increase By Upto Rs 32,000

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

12,760 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

9,000 रुपये तक

अतिरिक्त डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल फायदा

56,760 रुपये तक

  • इसके सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस 30,000 रुपये तक है जबकि बाकी ऑफर अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है।
  • अगर आप डब्ल्यू5 और डब्ल्यू7 वेरिएंट लेते हैं तो आपको 11,840 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिलेगा। वहीं डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 वेरिएंट पर 12,760 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • टॉप मॉडल डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 वेरिएंट पर 5000 रुपये की एसेसरीज भी दी जा रही है।
  • टॉप दो मॉडल पर ग्राहक कुल 56,760 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • एक्सयूवी500 की प्राइस 13.58 लाख से 19.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • 2021 में महिंद्रा नई एक्सयूवी500 को लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience