पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज
प्रकाशित: दिसंबर 20, 2020 12:30 pm । सोनू
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
मारुति फिर लाएगी डीजल इंजन वाली कारें: भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू हुए थे और तब से मारुति की केवल पेट्रोल इंजन वाली कारें ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब जानकारी मिली है कि 2021 से फिर से मारुति डीजल इंजन वाली कारें पेश कर सकती है। डीजल कारों में कंपनी 1.5 लीटर इंजन दे सकती है।
हुंडई क्रेटा 7 सीटर: हुंडई मोटर्स इन दिनों क्रेटा एसयूवी के 7 सीटर वर्जन पर काम कर रही है। इस कार को पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां देखिए रेगुलर क्रेटा से कितनी अलग है हुंडई क्रेटा 7 सीटर।
नई थार को बनाएं और भी खास: महिंद्रा ने थार के लिए कुछ नई ऑफिशियल एसेसरीज पेश की है जिससे ग्राहक अपनी कार को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
फेसलिफ्ट जीप कंपास बुकिंग शुरू: जीप इन दिनों फेसलिफ्ट कंपास पर काम कर रही है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें चीनी मॉडल वाले ही अपडेट दिए जा सकते हैं। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ डीलरों ने नई जीप कंपास की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इस अपकमिंग कार को जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट: एमजी मोटर्स इन दिनों फेसलिफ्ट हेक्टर पर काम कर रही है, हाल ही में इसकी साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। भारत में इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। यहां देखिए क्या मिलेगा नई एमजी हेक्टर में खास।