• English
  • Login / Register

जीप कंपास के 2021 मॉडल की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू,जनवरी में लॉन्च हो सकती है ये एसयूवी

संशोधित: दिसंबर 18, 2020 07:31 pm | भानु | जीप कंपास

  • 4.8K Views
  • Write a कमेंट

  • जनवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च की जा सकती है जीप कंपास फेसलिफ्ट
  • देश में काफी डीलरशिप्स पर इसकी अनॉफिशियल प्री लॉन्च बुकिंग हो चुकी है शुरू
  • रिवाइज्ड एक्सटीरियर,बदले हुए इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स के साथ आएगा इसका नया मॉडल
  • पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मिल सकते हैं ऑप्शंस

भारत में जीप की काफी डीलरशिप्स पर 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ कंपास फेसलिफ्ट की अनॉफिशियल बुकिंग स्वीकार की जा रही है।  जीप कंपास फेसलिफ्ट को नवंबर 2020 में आयोजित किए गए ग्वांगझू ऑटो शो में शोकेस किया गया था और इसे जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। 

जीप की इस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल में पतले एलईडी हेडलैंप्स,नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,नए डिजाइन का फ्रंट बंपर,नई हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल,बड़ा एयरडैम और नई फॉगलैंप हाउसिंग नजर आएगी। इसमें पहले की तरह नए डिजाइन के 18 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें नए टेललैंप्स भी दी जाएंगी। यहां तक कि कंपास के ट्रेलहॉक वेरिएंट्स को भी फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है जो कि कंपास के रेगुलर वेरिएंट्स से काफी अलग नजर आएगा। 

इसके केबिन को भी नया डिजाइन दिया गया है जहां डैशबोर्ड बदला हुआ नजर आएगा। पहले की तुलना में इसका डैशबोर्ड काफी सिंपल होगा जहां डिजिटल स्पीडोमीटर और नया स्टीयरिंग व्हील नजर आएगा। इसके सेंटर कंसोल पर ड्यूल टोन टैंक फिनिशंग की गई है जो काफी प्रीमियम नजर आती है। कंपास के चाइनीज मॉडल में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एफसीए के लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सिस्टम से लैस  10.1 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,360 डिग्री कैमरा,पूरी तरह से डिजिटल 10.25 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। उम्मीद है कि जीप कंपास फेसलिफ्ट के इंडियन वर्जन में भी ये फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

भारत आने वाली फेसलिफ्ट जीप कंपास (Facelift Jeep Compass) में मौजूदा मॉडल वाले ही 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जा सकती है।  वर्तमान में 2.0 लीटर डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है।  वहीं इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163पीएस/250एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

 वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस (Jeep Compass Price) 16.49 लाख से 24.99 लाख रुपये के बीच है।  फेसलिफ्ट जीप कंपास का कंपेरिजन पहले की तरह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन और स्कोडा ऑक्टाविया से रहेगा। वहीं प्राइसिंग के मोर्चे पर ये कार महिंद्रा एक्सयूवी500 को भी टक्कर देती है। 

जीप कंपास को 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था जिसके बाद ये अपनी अफोर्डेबल प्राइस की वजह से शुरूआत में ही काफी पॉपुलर हो गई थी और इस एसयूवी की वजह से ये ब्रांड यहां अपना नाम कर पाया। 2017 के बाद से कंपास में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। इस एसयूवी को पहली बार कोई फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंःअब जीप की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी सेकंड हैंड कंपास,भारत में कंपनी ने शुरू किया यूज्ड कार बिजनेस

was this article helpful ?

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience