• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा थार की नई ऑफिशियल एसेसरीज लिस्ट हुई जारी, जानिए क्या मिल रहा है ख़ास

    संशोधित: दिसंबर 16, 2020 04:09 pm | स्तुति

    4.7K Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा थार (mahindra thar) को हर ग्राहक अपने मुताबिक कुछ खास बनाना चाहता है। ऐसे में कंपनी ने नई थार के साथ कई सारी ऑफिशियल एसेसरीज़ की भी पेशकश की है जिनमें से कुछ फंक्शनल है तो कुछ एस्थेटिक है। अब कंपनी ने इस कार के लिए नई एसेसरीज की लिस्ट जारी की है जिससे ग्राहक अपनी थार को पहले से और ज्यादा बेहतर बना सकेंगे।

    ये है थार की नई एसेसरीज और इसकी प्राइस लिस्ट:-

    एसेसरी 

    कीमत 

    नंबर प्लेट व कैमरा माउंट स्पेयर बूट माउंटेड स्पेयर व्हील  

    820 रुपए 

    रेडिएटर प्रोटेक्शन गार्ड

    4,970 रुपए  

    रेड इंटीरियर थीम (सीट स्वर, बेज़ेल और एक्सेंट)

    7,700 रुपए 

    ऑलिव ग्रीन इंटीरियर ट्रिम किट 

    2,500 रुपए 

    कैनवास सीट कवर 

    9,550 रुपए 

    कैनवास ड्राइवर सीट बैक ऑर्गेनाइज़र  

    1,520 रुपए  

    कैनवास रियर सीट बैक ऑर्गेनाइज़र 

    2,390 रुपए 

    स्पेयर व्हील कवर (डिज़ाइन के साथ) 

    3,190 रुपए से 3,290 रुपए के बीच 

    थार 2020 के साथ एक्सटीरियर कॉस्मेटिक किट, अलॉय व्हील्स, साइड स्टेप, एक्स्ट्रा क्लैडिंग, अलग-अलग तरह की फ्लोर मैट और सीट कवर डिज़ाइन जैसी एसेसरीज़ पहले से ही मिल रही है। फीचर अपडेट्स के तौर पर इसमें ऑडियो सिस्टम और स्पीकर्स के लिए माउंटिंग किट, अतिरिक्त स्टेप और ट्रे व कई प्रीमियम ऑडियो ऑप्शंस भी दिए जा रहे हैं। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए रूफ टेंट किट, विंच, एयर कम्प्रेसर, स्ट्रैप्स और कई सारे टूल्स जैसे एसेसरीज़ भी रखी गई हैं।

    वर्तमान में महिंद्रा थार केवल दो वेरिएंट्स एएक्स (ओ) और एलएक्स वेरिएंट में ही उपलब्ध है। यह फोर-व्हील-ड्राइव और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप व फिक्सड हार्ड टॉप ऑप्शन के साथ आती है। इसके टॉप वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Mahindra Thar LX: Pros, Cons And Should You Buy This Variant?

    इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। भारत में इसके ज्यादा अफोर्डेबल एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट भी लॉन्च किए गए थे, लेकिन कंपनी फिलहाल इन वेरिएंट्स के ऑर्डर नहीं ले रही है। महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा है कि वह जल्द थार के निचले वेरिएंट्स में जंप सीट्स की बजाए फ्रंट फेसिंग रियर सीटों का ऑप्शन स्टैंडर्ड देगी।

    यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा कार पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक की छूट

    लॉन्च के साथ ही नई थार बेहद पॉपुलर हो गई है जिसके चलते इसके वेटिंग पीरियड को मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अगर फिर भी आप इसके किसी दूसरे वेरिएंट को चुनने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 11.90 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे। इसकी प्राइस जल्द बढ़ भी सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। जल्द इसके कंपेरिजन में बीएस6 फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी अपकमिंग कारों की एंट्री होगी।

    यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है