इस महीने किस सब-4 मीटर सेडान कार पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट, जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 18, 2020 10:16 am । सोनू
- 5.8K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने नई सब-4 मीटर सेडान कार घर लाने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सितंबर में कई कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते आप भारी बचत कर सकते हैं। तो इस सितंबर में आप सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट की किस गाड़ी पर कितनी बचत कर सकते हैं, ये हम जानेंगे यहांः-
मारुति डिजायर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
40,000 रुपये तक |
- डिजायर पर ग्राहक अधिकतम 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- अगर आप इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल लेते हैं तो इस पर आपको नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये का मिलेगा और इस गाड़ी पर आप कुल 55,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।
- डिजायर के स्पेशल एडिशन वेरिएट पर केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
होंडा अमेज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
3,000 रुपये (बिना एक्सचेंज पर) |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
एक्सटेंडेड वारंटी (चौथ व पांचवे साल के लिए) |
12,000 रुपये |
कुल लाभ |
27,000 रुपये तक |
- होंडा अमेज पेट्रोल और डीजल दोनां इंजन ऑप्शन में मिलती है और यह सेगमेंट में सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल है।
- इस कार पर नकद डिस्काउंट केवल 3,000 रुपये है और वो भी तब मिलेगा जब आप एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं लेते हैं। एक्सचेंज बोनस की राशि 15,000 रुपये है।
- यदि आप एक्सटेंडेड वारंटी लेते हैं तो आपको 12,000 रुपये का और फायदा हो सकेगा।
हुंडई ऑरा
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
20,000 रुपये तक |
- हुंडई ऑरा सेगमेंट में नई पेशकश है। इस पर केवल 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
फोर्ड एस्पायर
ऑफर |
अमाउंट |
6-मंथ ईएमआई स्किप पेमेंट प्लान |
हर महीने प्रति एक लाख रुपये पर 2394 रुपये की ईएमआई |
स्टेप-अप पेमेंट प्लान |
हर महीने प्रति एक लाख रुपये पर 1777 रुपये की ईएमआई |
- एस्पायर पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस कार पर कंपनी दो स्पेशल फाइनेंस ऑफर्स की पेशकश कर रही है।
- यह फाइनेंस स्कीम पांच साल की लोन अवधि पर मान्य है।
टाटा टिगॉर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल लाभ |
37,000 रुपये |
- टिगॉर इस सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है। इसकी प्राइस 5.39 लाख रुपये से 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- डिजायर की तरह यह भी केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है।
यह भी पढ़ें : इस महीने किस सब-4 मीटर एसयूवी पर मिल रही है कितनी छूट, जानिए यहां