• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 01:05 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 213 Views
  • Write a कमेंट

Weekly Wrapup

इस साल ऑटो सेक्टर में काफी हलचल रही। अब साल खत्म होने को है तो ऐसे में बड़ी खबरें आना कम हो गई है। पिछले सप्ताह नई किया सोनेट एसयूवी से पर्दा उठा था और इसके अलावा हमें कारों से जुड़े कुछ सेफ्टी अपडेट मिले। पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः

2024 किया सोनेट से उठा पर्दा

Facelifted Kia Sonet

पिछले सप्ताह नई किया सोनेट से पर्दा उठा। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में कई अहम डिजाइन अपडेट किए गए हैं और कुछ बदलाव इसके केबिन में भी हुए हैं। साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं और इसमें डीजल-मैनुअल ऑप्शन भी फिर से शामिल हो गया है। हालांकि सबसे बड़ा अपडेट इसमें सेफ्टी को लेकर हुआ है और इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और 10 एडीएएस फीचर दिए गए हैं।

टाटा पंच में मिलेंगे छह एयरबैग

Tata Punch Bharat NCAP Crash Test

टाटा पंच को 2021 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। हालांकि इसमें केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए हैं। हाल ही में भारत एनकैप वेबसाइट पर कुछ कारों की क्रैश टेस्ट इमेज अपलोड हुई है जिसमें एक टाटा पंच भी है। फोटो में इसे साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ देखा गया है जिससे संकेत मिले हैं कि जल्द टाटा पंच में छह एयरबैग दिए जाएंगे

मेड-इन-इंडिया 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च

Suzuki Jimny XL

5-डोर मारुति जिम्नी को भारत में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इसका एक्सपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में शुरू कर दिया है और अब मेड-इन-इंडिया 5-डोर जिम्नी को ऑस्ट्रेलिया में सुजुकी जिम्नी एक्सएल नाम से लॉन्च किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में इस ऑफ रोडिंग कार में कुछ एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, अलग पावरट्रेन आउटपुट और अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई फेल

Mahindra Scorpio N ANCAP crash test

पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियन एनकैप ने महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन का क्रैश टेस्ट किया। ग्लोबल एनकैप से इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी, जबकि ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टस्ट में स्कॉर्पियो एन फेल हो गई। इसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर की गैरमौजूदी के चलते 0-स्टार मिले हैं।

लैंड रोवर रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की वेटिंग लिस्ट ओपन

Land Rover Range Rover Electric Alloy Wheels

लैंड रोवर उन कंपनियों में से एक है जिसने अभी तक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री नहीं की है, हालांकि अब कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी रेंज रोवर के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। पिछले सप्ताह लैंड रोवर ने रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की वेटलिस्ट ओपन की और साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरूरी बाते भी साझा की।

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience