5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी के इंडियन और ऑस्ट्रेलियन वर्जन में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर

संशोधित: दिसंबर 12, 2023 06:41 pm | सोनू | मारुति जिम्नी

  • 740 Views
  • Write a कमेंट

इस ऑफ रोडिंग कार को भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है लेकिन फिर भी इसके ऑस्ट्रेलियन मॉडल में इंडियन वर्जन से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं

India-spec 5-door Maruti Suzuki Jimny vs Australia-spec Suzuki Jimny XL

कई सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी जिम्नी भारत में लॉन्च हो चुकी है, यहां इसका 5-डोर अवतार 2023 की शुरुआत में पेश किया गया था। अक्टूबर 2023 में 5-डोर मारुति जिम्नी का कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट शुरू हुआ और हाल ही में इसे ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरह इस ऑफ रोडिंग कार का 5-डोर मॉडल पेश किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दोनों मॉडल एक ही हैं, लेकिन इन दोनों में पांच बड़े अंतर रखे हैं जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे आगेः

नाम

भारत में इसे मारुति सुजुकी जिम्नी नाम से पेश किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया में ये सुजुकी जिम्नी एक्सएल नाम से उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलिया में इसका 3-डोर मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे ‘जिम्नी’ नाम दिया गया है। सुजुकी ने ऑस्ट्रेलिया में ‘जिम्नी लाइट’ नाम से इसका ज्यादा अर्फोडेबल वर्जन भी पेश किया है जो 3-डोर एसयूवी का एक स्ट्रिप-डाउन वेरिएंट है।

एडीएएस

Suzuki Jimny XL

भारत में उपलब्ध जिम्नी कार और ऑस्ट्रेलिया की जिम्नी एक्सएल के फीचर में भी बड़ा अंतर है। ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिया गया है। एडीएएस के तहत इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लैन डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं, जबकि हाई-बीम असिस्ट फीचर इसमें नहीं दिया गया है। जिम्नी एक्सएल की एडीएएस टेक्नोलॉजी फ्रंट-विंडशिल्ड पर लगे कैमरा पर काम करती है, जबकि भारत में जिम्नी में यह फीचर नहीं दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली जिम्नी 5-डोर को भारत से ही एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

कलर ऑप्शन

Suzuki Jimny XL Chiffon Ivory with Bluish Black roof

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों मार्केट में जिम्नी सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन दोनों कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, हालांकि इनके कलर शेड में कुछ अंतर है जो इस प्रकार हैंः

भारतीय जिम्नी

जिम्नी एक्सएल (ऑस्ट्रेलियन मॉडल)

  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट

  • ग्रेनाइट ग्रे

  • ब्लूइश ब्लैक

  • नेक्सा ब्लू

  • सिजलिंग रेड

  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड

  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो (एक्सक्लूसिव)

  • आर्कटिक व्हाइट पर्ल

  • ब्लूइश ब्लैक पर्ल

  • ग्रेनाइट ग्रे

  • जंगल ग्रीन (एक्सक्लूसिव)

  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड

  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ शिफोन आइवरी (एक्सक्लूसिव)

यह भी पढ़ें: 2024 में 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये नई एसयूवी कारें, डालिए एक नजर

पावर आउटपुट में अंतर

स्पेसिफिकेशन

भारतीय जिम्नी

जिम्नी एक्सएल (ऑस्ट्रेलियन मॉडल)

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

105 पीएस

102 पीएस

टॉर्क

134 एनएम

130 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

4x4

कंपनी ने दोनों मॉडल में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, लेकिन इसके पावर आउटपुट में कुछ अंतर है। हालांकि हमारा मानना है कि ऑन रोड आपको इनमें कुछ अंतर नजर नहीं आने वाला है।

Maruti Jimny Off-roading

ऑस्ट्रेलिया में पेश की गई जिम्नी का पावर आउटपुट भारतीय मॉडल से 3 पीएस और 4 एनएम कम है। दोनों में दो गियरबॉक्स ऑप्शन और प्रोपर ऑफ रोड स्पेसिफिक 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है।

जिम्नी एक्सएल का बेस मॉडल नहीं

भारत में मारुति जिम्नी दो वेरिएंट्सः जेटा (एंट्री-लेवल) और अल्फा (टॉप मॉडल) में उपलब्ध है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी एक्सएल केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलिया के ग्राहक इसमें 9-टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे काफी सारे फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं।

प्राइस

Suzuki Jimny XL

भारत में 5-डोर मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और हाल ही में लॉन्च हुए जिम्नी थंडर एडिशन की शुरुआती कीमत इससे 2 लाख रुपये कम रखी गई है। इसका मुकाबाल महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है।

यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience