• English
  • Login / Register

महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान, कंपनी थार के पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर कर रही है काम

प्रकाशित: जुलाई 20, 2022 07:03 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार भारत की बेस्ट सेलिंग 3-डोर एसयूवी कार है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। 2020 में लॉन्च हुए इसके सेकंड जनरेशन वर्जन को अच्छी-खासी पॉपुलेरिटी मिली है। वर्तमान में यह ऑफ-रोडर कार हार्ड टॉप और सॉफ्ट-टॉप मॉडल्स में उपलब्ध है। अब कंपनी ने निकट भविष्य में थार के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के अपने प्लांस का खुलासा भी कर दिया है।

महिंद्रा का यह है कहना :-

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ऑटो एन्ड फार्म के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर का कहना है कि "थार के जैसी दमदार कारों को बनाने की हमारी कई योजनाएं हैं और हम थार पोर्टफोलियो के तहत कई प्रोडक्ट पर काम भी कर रहे हैं।"

वर्तमान में महिंद्रा थार के 25,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं और इस कार के लिए हर महीने औसतन 3000 से 4000 नए ऑर्डर आ रहे हैं।

Original Mahindra Thar (front) and current Thar (behind)

हालांकि, उन्होंने लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के तहत आने वाले मॉडल्स के बारे में विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन हम थार-बेस्ड प्रोडक्ट से अवगत हैं जिन्हें लाने पर महिंद्रा जरूर विचार कर रही होगी।

5-डोर थार की लॉन्चिंग है कन्फर्म

महिंद्रा मौजूदा थार का 5-डोर वर्जन उतारेगी जो इस कार की प्रेक्टिकेलिटी को बढ़ाएगा। इस गाड़ी की लॉन्चिंग 2021 में ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म हो गई थी। भारत में इसे 2023 तक उतारा जा सकता है।

मौजूदा थार में रियर सीटें दी गई हैं, मगर यह कम स्पेस के चलते अच्छी फैमिली कार साबित नहीं होती है। रियर साइड पर इसमें एडल्ट के लिए बहुत कम स्पेस मिलता है और इसमें कोई लगेज स्पेस भी नहीं मिलता है। हालांकि, थार 5-डोर वर्जन अपनी अतिरिक्त लंबाई के चलते ज्यादा प्रेक्टिकल और दमदार कार साबित होगी। अनुमान है कि यह पहली थार हो सकती है जिसमें मेटल हार्ड टॉप रूफ मिल सकती है, वहीं मौजूदा थार का फिक्सड टॉप वैदर रजिस्टेंट फाइबर रेनफोर्स्ड प्लास्टिक (एफआरपी) से बना हुआ है।

Thar LX Hard Top

थार स्पेशल एडिशन हो सकते हैं लॉन्च

नई व लंबी थार के अलावा महिंद्रा स्टैंडर्ड थार के लिमिटेड एडिशन वर्जन भी उतार सकती है। महिंद्रा अमेरिकन कार कंपनी जीप से प्रेरणा ले सकती है जिसने रैंगलर के स्पेशल एडिशन जैसे मोआब एडिशन या रेनेगेड की बिक्री जारी रखी हुई है।

Wrangler Moab Edition 2018

जीप रैंगलर के ट्रेल रेटेड वेरिएंट ब्लैक बियर एडिशन भी भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। थार के लिमिटेड एडिशन वर्जन में कई सारे कॉस्मेटिक और मेकेनिकल अपडेट दिए जा सकते हैं जो ऑफ-रोडिंग के लिहाज से काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। महिंद्रा अपनी थार के लिमिटेड एडिशन वर्जन में हिस्टॉरिक मॉनिकर 'मेजर' और 'कमांडर' का इस्तेमाल कर सकती है।

थार के स्पेशल एडिशन में लिफ्टेड सस्पेंशन, ऑफ-रोडिंग टायर्स और व्हील्स, टोइंग सिस्टम्स और एक्सटर्नल हेडलाइट जैसे फंक्शनल अपडेट दिए जा सकते हैं। इसके एक्सटीरियर पर नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर बंपर दिया जा सकता है जो इसके अप्रोच और डिपार्चर एंगल को सुधार सकता है। थार के लिमिटेड एडिशन में यूनीक पेंट जॉब और प्लेक जैसे कॉस्मेटिक बदलाव किये जा सकते हैं।

मास मार्केट में लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को अक्सर एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के रूप में देखा जाता है, वे अक्सर थार जैसे लाइफस्टाइल व्हीकल्स और खरीदारों के बीच भी एक हाई पोज़िशन रखते हैं। इस प्रकार के वाहनों की अच्छी फैन फॉलोविंग होती है।

थार इंजन व फीचर

वर्तमान में थार कार के साथ फिक्सड हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप की चॉइस मिलती है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इन दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।

कम्फर्ट के लिहाज से थार के टॉप एलएक्स वेरिएंट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है।

Thar LX Interior

हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं कि आप महिंद्रा थार का कैसा स्पेशल एडिशन देखना चाहेंगे।

यह भी देखें: महिंदा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience