किआ सिरोस : वीडियो में देखें एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा
किआ सिरोस एसयूवी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स (ओ) में उपलब्ध है
किआ सिरोस को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होती है। यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। यह गाड़ी छह कलर ऑप्शन : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स (ओ) में उपलब्ध है। यह सभी वेरिएंट एक दूसरे से अलग हैं चाहे बात एक्सटीरियर व इंटीरियर एलिमेंट की हो या फिर पावरट्रेन की। कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों के लिए इसका सही वेरिएंट चुनना थोड़ा कन्फ्यूजिंग हो जाता है।
कारदेखो यूट्यूब चैनल पर जारी हुए वीडियो में हमनें सिरोस के वेरिएंट वाइज फीचर के बारे में बताया है जिससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इस वीडियो में हमनें सबसे पहले किआ सिरोस के एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के बारे में बताया है और फिर इसके पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी साझा की है। इसके बाद हमनें किआ सिरोस के छह वेरिएंट में मौजूद अलग-अलग फीचर का जिक्र किया है। यहां देखें पूरा वीडियो :-
वेरिएंट-वाइज प्राइस
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज कीमत :-
वेरिएंट |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल/6-स्पीड एमटी |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल/7-स्पीड डीसीटी |
1.5-लीटर डीजल/6-स्पीड एमटी |
1.5-लीटर डीजल/6-स्पीड एटी |
एचटीके |
9 लाख रुपये |
- |
- |
- |
एचटीके (ओ) |
10 लाख रुपये |
- |
11 लाख रुपये |
- |
एचटीके प्लस |
11.50 लाख रुपये |
12.80 लाख रुपये |
12.50 लाख रुपये |
- |
एचटीएक्स |
13.30 लाख रुपये |
14.60 लाख रुपये |
14.30 लाख रुपये |
- |
एचटीएक्स प्लस |
- |
16 लाख रुपये |
- |
17 लाख रुपये |
एचटीएक्स प्लस (ओ) |
- |
16.80 लाख रुपये |
- |
17.80 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन
^डीसीटी = ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
**एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 10 सबसे सस्ती कार जिनमें 6 एयरबैग मिलते हैं स्टैंडर्ड
इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस में सोनेट वाले दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.20 किमी/लीटर (एमटी)/17.68 किमी/लीटर (डीसीटी) |
20.75 किमी/लीटर (एमटी)/17.65 kmpl (AT) |
फीचर व सेफ्टी
किआ सिरोस एसयूवी में ड्यूल 12.3-इंच टचस्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) और 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट, साइड व रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट शामिल है।
कंपेरिजन
किआ सिरोस का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन यह गाड़ी टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और स्कोडा कायलाक जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।