कल लॉन्च होगी वोल्वो एक्ससी40
संशोधित: जुलाई 03, 2018 07:07 pm | khan mohd. | वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 13 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो की नई क्रॉसओवर एक्ससी40 बुधवार यानी 4 जुलाई 2018 को लॉन्च होगी। यह केवल टॉप वेरिएंट डी4 आर-डिजायन में मिलेगी। इसकी कीमत 40 लाख रूपए से 42 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।
वोल्वो एक्ससी40 केवल डीज़ल इंजन में आयेगी। इस में 1969 सीसी का डीज़ल इंजन लगा होगा, जो 192.6 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा होगी।
भारत में यह वोल्वो की सबसे अफॉर्डेबल पेशकश होगी। इस में अधिकांश फीचर एक्ससी60 से लिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्राइवर असिस्टेंस, रेन-ऑफ-रोड प्रोटेक्शन, मिटिगेशन, सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइव, लैन कीपिंग एआईडी, रोड साइन इंफॉर्मेशन, क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट, ब्रेक सपोर्ट और रियर कोलिसन वार्निंग जैसे फीचर शामिल हैं। पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस में वोल्वो का सिटी सेफ्टी फीचर भी दिया जायेगा।
वोल्वो एक्ससी40 में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, टू-जोन इलेक्ट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, हार्मन/कार्डन प्रीमियम साउंड, पार्क असिस्ट, पावर ऑपरेट टेलगेट, पावर ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ) और हीटेड सीटें जैसे काम के फीचर भी आयेंगे।
यह भी पढें : वोल्वो की ये कार आएगी सबसे पहले इलेक्ट्रिक अवतार में...