वोल्वो की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज का आखिरकार भारत में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी के होसकोट स्थित प्लांट में इस कार की पहली यूनिट बनकर तैयार हो चुकी है। बता दें कि कंपनी ने 2030 तक अपने लाइनअप में केवल इलेक्ट्रिक कारें ही रखने का लक्ष्य रखा है।
वोल्वो ने अपनी सभी कारों का नया अपडेट दिया है, जिसके चलते अब कंपनी की सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिफाइड हो गई हैं। वोल्वो की एक्ससी60 और एस90 में पहले से हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया था जबकि इस अपडेट के बाद एक्ससी40 और एक्ससी90 में भी माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल हो गई है। यहां देखें इलेक्ट्रिफाइड वोल्वो कार की नई प्राइस लिस्ट :-