वोल्वो एक्ससी90 फेसलिफ्ट भारत में 4 मार्च को होगी लॉन्च
संशोधित: फरवरी 11, 2025 08:00 pm | स्तुति | वोल्वो एक्ससी90 2025
- 132 Views
- Write a कमेंट
2025 वोल्वो एक्ससी90 कार में माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन में प्लग-इन हाइब्रिड इंजन भी दे सकती है
वोल्वो एक्ससी90 फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इसे 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। वोल्वो की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। अनुमान है कि इस गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 2025 वोल्वो एक्ससी90 कार में क्या कुछ मिलेगा खास चलिए डालते हैं इस पर एक नजर:
एक्सटीरियर
नई वोल्वो एक्ससी90 कार का एक्सटीरियर लेआउट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा होगा। इसमें क्रोम एलिमेंट के साथ नई डिजाइन की ग्रिल दी जाएगी। आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट के साथ ज्यादा मॉडर्न थॉर हैमर शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी जाएंगी। नए लुक के लिए इसके बंपर को भी थोड़ा बहुत अपडेट किया जाएगा।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो अपकमिंग एक्ससी90 कार में ट्रेडिशनल पुल-टाइप डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) और सिल्वर रूफ रेल्स दी जाएंगी। इस गाड़ी में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे जिनका साइज मौजूदा मॉडल (21 इंच) के जैसा हो सकता है।
पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का बंपर दिया जाएगा जिस पर क्रोम स्ट्रिप हॉरिजोंटल लेआउट में पोजिशन की हुई होगी, साथ ही इसमें नए डिजाइन के एलईडी टेललाइट एलिमेंट भी दिए जाएंगे।
इंटीरियर
![Volvo XC90 2025 DashBoard](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Volvo XC90 2025 Rear Seats](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
फेसलिफ्ट वॉल्वो एक्ससी90 कार मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर लेआउट में आएगी। अनुमान है कि इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन थीम और लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। एक्ससी90 फेसलिफ्ट वर्जन के केबिन में सस्टेनेबल मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फीचर व सेफ्टी
![Volvo XC90 2025 Instrument Cluster](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Volvo XC90 2025 Interior Image](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
मौजूदा एक्ससी90 की तरह इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी फीचर लोडेड होगा। इस गाड़ी में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 11.2-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और 19-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 2025 एक्ससी90 एसयूवी कार में कलर्ड हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, सेकंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स के साथ फोर-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सेटअप, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हो सकते हैं। 2025 वॉल्वो एक्ससी90 कार में पार्क असिस्ट फंक्शन के साथ फ्रंट, रियर व साइड पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में अब विंटेज और क्लासिक कार को इंपोर्ट करना हुआ आसान, नियमों में मिली छूट
इंजन ऑप्शन
2025 वॉल्वो एक्ससी90 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी |
पावर |
250 पीएस |
455 पीएस |
टॉर्क |
360 एनएम |
709 एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
एडब्ल्यूडी* |
एडब्ल्यूडी |
*एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव
वॉल्वो एक्ससी90 भारतीय वर्जन में माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। अनुमान है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन में भी यही इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।
प्राइस व कंपेरिजन
वर्तमान में वोल्वो एक्ससी90 की कीमत 1.01 करोड़ रुपये है। वहीं, फेसलिफ्ट वोल्वो एक्ससी90 की प्राइस 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और लेक्सस आरएक्स से रहेगा।