वोल्वो की ये कार आएगी सबसे पहले इलेक्ट्रिक अवतार में...
प्र काशित: जून 25, 2018 05:06 pm । dinesh । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने घोषणा की है कि एक्ससी40 एसयूवी को सबसे पहले इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा। यह कंपनी की पहली कार होगी जो इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। एक्ससी40 ईवी को वोल्वो के इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस सब ब्रांड पोलेस्टार 2 की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा। पोलेस्टार 2 को 2019 में पेश किया जाना है।
कंपनी का कहना है कि एक्ससी40 इलेक्ट्रिक को पेश करने के बाद एक्ससी90 का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट तीसरी जनरेशन की एक्ससी90 के साथ आएगा। तीसरी जनरेशन की एक्ससी90 का प्रोडक्शन 2021 तक शुरू होगा, इसे कंपनी के अमेरिका स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां रेग्यूलर एक्ससी40 को 4 जुलाई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। यह टॉप वेरिएंट आर-डिजायन में मिलेगी। इस में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
यह भी पढें : 2019 वोल्वो एस60 से उठा पर्दा