• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी फॉक्सवेगन की ये कार, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: मई 02, 2019 10:40 am | सोनू

  • 454 Views
  • Write a कमेंट

Cross Coupe GTE Concept Sketch

फॉक्सवेगन इन दिनों एक सब-4 मीटर एसयूवी पर काम कर ही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे फॉक्सवेगन टी-स्पोर्ट के नाम से उतारा जाएगा। फॉक्सवेगन कारों की रेंज में इसे टी-क्रॉस के नीचे पोजिशन किया जाएगा। टी-क्रॉस को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है।

MQB A0 platform

फॉक्सवैगन टी-स्पोर्ट को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर छठवीं जनरेशन की पोलो हैचबैक और टी-क्रॉस एसयूवी को भी तैयार किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि पोलो हैचबैक पर बनी छोटी एसयूवी को 2020 में ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। भारत में इन दिनों सब-4 मीटर एसयूवी की मांग में तेजी देखने को मिली रही है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी इसे भारत में भी पेश कर सकती है। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Cross Polo

अगर यह कार भारत आती है तो यहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा। जल्द ही इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू और रेनो आरबीसी की भी एंट्री होने वाली है। आने वाले कुछ समय में टोयोटा बैजिंग वाली विटारा ब्रेजा और जीप की नई एसयूवी भी इस सेगमेंट में दस्तक देगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार की लंबाई को लेकर कंपनी को ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन भारत में इसकी लंबाई 4 मीटर के अंदर रहेगी। 4 मीटर से कम होने होने पर ग्राहकों को टैक्स में छूट मिलेगी।

यह भी पढें : वेन्यू एसयूवी के इस खास वर्जन पर काम कर रही है हुंडई, क्या भारत आएगी ये कार ?

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience