क्या भारत से कारोबार समेटने जा रही है फोक्सवैगन? कंपनी ने अफवाहों पर दिया ये जवाब
संशोधित: मार्च 11, 2022 06:55 pm | सोनू
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने हाल ही में एक घोषणा की है कि वह जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक पोलो का प्रोडक्शन बंद करेगी। कंपनी की इस घोषणा के बाद ऑटो सेक्टर में अफवाहें होने लगी है कि फोक्सवैगन भारत से अपना कारोबार समेट रही है। हालांकि जब हमने इस बारे में फोक्सवैगन के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी की ऐसी कोई योजना नहीं है।
फोक्सवैगन इंडिया के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने जिगव्हील्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हमारे इंडियन पोर्टफोलियो में गाड़ियों की फ्रेश और लेटेस्ट रेंज है। आने वाले तीन-चार सालों में हम हमारे पोर्टफोलियो में विस्तार करेंगे। हमारा लक्ष्य भारत के कार मार्केट में तीन फीसदी हिस्सेदारी लेना है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत में हमारी स्थायी उपस्थिति रखने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हम टिग्वान के साथ टाइगन और वर्टस कार को सफल प्रोडक्ट बनाए जो हमारे भविष्य के लिए सबसे अहम है।
पोलो फोक्सवैगन की भरत में सबसे पॉपुलर कार रही है और यह यहां लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोक्सवैगन ने साल 2010 में एमके5 पोलो को यहां उतारा था। कंपनी ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका छठवां जनरेशन वर्जन पेश किया था जबकि 2021 में इसे फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। कहा जा रहा है कि कंपनी पोलो को बंद करने बाद अगले साल इसका न्यू जनरेशन मॉडल यहां उतार सकती है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन पोलो को बंद करने से पहले कंपनी लाएगी इसका एक स्पेशल एडिशन
वर्तमान में फोक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों पर ज्यादा फोक्सवैगन कर रही है। हाल ही में इस सेगमेंट में टाइगन को उतारा गया है। पिछले पांच महीनों में टाइगन की हर महीने 2000 से ज्यादा यूनिट्स बिक रही है जबकि पोलो ने इस दौरान केवल एक बार 1,000 मासिक सेल्स का आंकड़ा पार किया। जल्द ही कंपनी यहां पर वर्टस सेडान को भी लाने वाली है। यह एक प्रीमियम सेडान कार है जिसे वेंटो से रिप्लेस किया जाएगा। फोक्सवैगन ने हाल ही में अपनी प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी टिग्वान का भी फेसलिफ्ट मॉडल उतारा है।
कुल मिलाकर अब यह तो साफ हो गया है कि फोक्सवैगन की योजना फोर्ड की तरह भारत से अपना कारोबार समेटने की नहीं है। कंपनी यहां प्रीमियम मास मार्केट ब्रांड के रूप में अपने आप को स्थापित करने में लगी है जिसके लिए एसयूवी सेगमेंट में नई कारें उतारने की योजना बना रही है।