• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन निवस की टीज़र इमेज आई सामने, भारत में विटारा ब्रेज़ा को दे सकती है टक्कर

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2019 12:39 pm । भानु

  • 182 Views
  • Write a कमेंट

  • ब्राजील में निवस के नाम से जानी जाती है फोक्सवैगन टी-स्पोर्ट 
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस से नीचे पोजिशन किया जाएगा इसे
  • एमक्यूबी ए ओ प्लेटफॉर्म के छोटे वर्जन पर बेस्ड है ये गाड़ी
  • ब्राज़ील में 2020 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है निवस, भारत में 2022 तक लॉन्च किए जाने की संभावना

फोक्सवैगन ग्रुप के छोटे मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म एमक्यूबी एओ पर अलग-अलग साइज़ और शेप के काफी सारे कॉम्पैक्ट व्हीकल तैयार किए जा चुके हैं। ब्राज़ील के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए इसी प्लेटफॉर्म पर निवस नाम से एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार की जा रही है जिसका टीज़र वीडियो सामने आया है। नई पोलो हैचबैक की तरह यह भी एमक्यूबी एओ प्लेटफॉर्म के 2 व्हीलबेस वर्जन पर बेस्ड होगी। 

बता दें कि एमक्यूबी एओ प्लेटाफॉर्म भारत में भी उपलब्ध है। निवस को सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ब्राज़ील में इसे 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसका व्हीलबेस फोक्सवैगन पोलो की तरह 2560 मिलीमीटर का होगा। 

Volkswagen T-Sport Is The Hyundai Venue Rival In The Making

टीज़र में निवस स्लोपिंग रूफलाइन के साथ कूपे स्टाइलिंग लिए हुए नज़र आई है। इसके इंडियन वर्जन को सब-4 मीटर सेगमेंट के हिसाब से तैयार करने के लिए एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में फोक्सवैगन ग्रुप नई एसयूवी लाने की बात पहले ही कह चुका है जिसकी शुरूआत अगले साल टी क्रॉस की लॉन्चिंग से होगी।

सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निवस को पहले टी-स्पोर्ट नाम दिया गया था। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिेक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। 

फोक्सवैगन निवस को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू और अपकमिंग किया क्यूवायआई से होगा। हालांकि, फोक्सवैगन इसे एक प्रीमियम मॉडल के रूप में पेश करेगी, ऐसे में इसकी प्राइस 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: किया उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी, हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience