• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई और फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन का भारत आना हुआ कंफर्म, अप्रैल-जून 2025 के बीच होंगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 04, 2025 12:32 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई

    • 62 Views
    • Write a कमेंट

    Volkswagen Golf GTI And Volkswagen Tiguan R-Line India Launch Timeline Confirmed

    • फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि टिग्वान आर-लाइन जून 2025 में लॉन्च हो सकती है।

    • हॉट हैचबैक कार में एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए जा सकते हैं।

    • इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ फ्रंट रो पर स्पोर्ट सीटें और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

    • इस गाड़ी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (265 पीएस/370 एनएम) दिया जा सकता है।

    • टिग्वान आर-लाइन में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ग्रिल व फ्रंट फेंडर पर एक्सक्लूसिव 'आर' बैजिंग मिलेगी।

    • इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ 12.9-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ दिए जाएंगे।

    • इसमें मौजूदा टिग्वान वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क दे सकता है।

    • फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि टिग्वान आर-लाइन की शुरूआती प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई और टिगवान आर-लाइन को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फोक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने इन दोनों कार की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है। भारत में इन दोनों गाड़ियों को 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) तक लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों कार में क्या कुछ मिलेगा खास चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे:

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई

    एक्सटीरियर

    Volkswagen Golf GTI And Volkswagen Tiguan R-Line India Launch Timeline Confirmed

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई हॉट हैचबैक की डिजाइन काफी अग्रेसिव है। आगे की तरफ इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें स्टार शेप्ड पैटर्न वाली 5 एलईडी फॉग लाइट यूनिट दी गई है और फ्रंट बंपर पर बड़े एयर इंटेक स्लिट दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक लुक दे रहे हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल पर रेड स्ट्रिप दी गई है जिस पर रेड कलर की जीटीआई बैजिंग मिलती है।

    Volkswagen Golf GTI And Volkswagen Tiguan R-Line India Launch Timeline Confirmed

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बड़े 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और फ्रंट डोर पर आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) दिए जा सकते हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर जीटीआई बैजिंग दी गई है।

    Volkswagen Golf GTI And Volkswagen Tiguan R-Line India Launch Timeline Confirmed

    पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट और अग्रेसिव बंपर दिया जाएगा, जिसके दोनों साइड पर एग्ज़हॉस्ट आउटलेट मिलेंगे। फ्रंट और साइड प्रोफाइल की तरह इसमें टेलगेट पर भी रेड जीटीआई बैजिंग दी गई है।

    इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी

    Volkswagen Golf GTi DashBoard

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी जा सकती है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन और प्लास्टिक पैनल में इंटीग्रेटेड ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें फ्रंट रो पर स्पोर्ट सीटों के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबिलिटी और हीटिंग फंक्शन मिल सकता है।

    Volkswagen Golf GTi Parking Camera Display

    अनुमान है कि इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हो सकते हैं।

    इंजन ऑप्शन

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    265 पीएस 

    टॉर्क 

    370 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    7-स्पीड डीसीटी *

    ड्राइवट्रेन 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    यह भी पढ़ें : 2025 स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक लॉन्च, कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू   

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन

    एक्सटीरियर

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन अंतरराष्ट्रीय मार्कट में उपलब्ध तीसरी जनरेशन टिग्वान के मुकाबले में ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन है। इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी जाएंगी। इसमें हेडलाइट को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है और रेगुलर वेरिएंट से अलग दिखाने के लिए इसमें 'आर' बैजिंग दी गई है। इसमें फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप्ड एलिमेंट के साथ बड़े एयर इंटेक चैनल दिए जाएंगे।

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ड्यूल-टोन 20-इंच अलॉय व्हील्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) माउंटेड टर्न इंडिकेटर और रूफ रेल्स दिए जाएंगे। इसमें ओआरवीएम के नीचे की तरफ फ्रंट फेंडर पर 'आर' बैजिंग भी दी जाएगी।

    पीछे की तरफ इसमें पिक्सेलेटेड एलिमेंट के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और टेलगेट पर 'टिग्वान' ब्रांडिंग दी जाएगी। फ्रंट बंपर की तरह इसमें रियर बंपर पर डायमंड शेप्ड एलिमेंट दिए जाएंगे जिसे सिल्वर एलिमेंट से आउटलाइन किया गया होगा।

    इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी

    अपकमिंग टिग्वान आर-लाइन के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर पर ब्लू एक्सेंट दिए जा सकते हैं। इसमें डैशबोर्ड की पूरी लंबाई तक फैली ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दी जा सकती है जिस पर कई लाइटिंग एलिमेंट भी मिल सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 12.9-इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

    इस गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं।

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

    इंजन ऑप्शन

    टिग्वान आर-लाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टीएसआई इंजन दिया जा सकता है जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार हो सकती है:

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    190 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    7-स्पीड डीसीटी*

    ड्राइवट्रेन

    ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    प्राइस व कंपेरिजन

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा। भारत में इसे अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे जून 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience