नई किया कार्निवल भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
-
किया कार्निवल चौथे जनरेशन मॉडल के साथ फिर से भारत में वापसी करने वाली है।
-
इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल नई है।
-
केबिन में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ड्यूल 12.3-इंच डस्प्ले दी जा सकती है।
-
नई कार्निवल की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
किया कार्निवल जल्द ही भारत में नए अवतार में फिर से वापसी करने वाली है। चौथी जनरेशन कार्निवल एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। न्यू मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
क्या नया आया नजर?
टेस्टिंग मॉडल में इस एमपीवी कार के एक्सटीरियर की साफ झलक देखने को मिली है। भारत में बंद हो चुकी थर्ड जनरेशन कार्निवल के मुकाबले इसका फेसलिफ्ट वर्जन ज्यादा बड़ा लग रहा है। इसमें ज्यादा ऊंचा बॉडी स्टांस, चौड़ी ग्रिल और एल-शेप डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल पर हुंडई अल्कजार जैसा क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्रश्ड एल्युमिनियम फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड प्रोफाइल में स्लाडिंग डोर, बडे ग्लास विंडो पेन, और सी-पिलर पर स्पोइलर जैसा ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग है और ये पुराने मॉडल के 17-इंच व्हील से बड़े भी लग रहे हैं।
पीछे की तरफ न्यू कार्निवल में किआ की लेटेस्ट डिजाइन थीम अपनाई गई है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें, बंपर पर भारी क्लेडिंग, और फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं।
केबिन और फीचर
कार के केबिन की झलक कैमरे में कैद नहीं हुई है, लेकिन हमारा मानना है कि भारत आने वाली कार्निवल कार का डिजाइन और टेक्नोलॉजी अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसी होगी। ऐसे में इसमें दो इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले और नए एसी कंट्रोल्स मिल सकत हैं।
इसके अलावा इसमें हेड्स-टप डिस्प्ले और डिजिटल रियरव्यू मिरर भी दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जो भारतीय मॉडल में भी दिया जा सकता है। भारत में किया सोनेट और सेल्टोस एसयूवी में यह फीचर पहले से मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में किआ कार्निवल में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल (287 पीएस/353 एनएम) और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन (242 पीएस / 367 एनएम) शामिल है। अब देखने वाली बात ये है कि भारत आने वाली न्यू कार्निवल में इनमें से कौनसे इंजन मिलते हैं। इससे पहले भारत में कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन दिया गया था।
प्राइस और कंपेरिजन
किया कार्निवल की टक्कर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से हो सकती है जिसकी कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है। हालांकि नई कार्निवल की प्राइस हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट्स से ज्यादा हो सकती है। इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम जैसी लग्जरी एमपीवी के अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकेगा।