हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार कैमरे में हुई कैद, टाटा एचबीएक्स को देगी टक्कर
प्रकाशित: नवंबर 17, 2020 02:57 pm । सोनू
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार को वेन्यू के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
- इसे ट्रांसपोर्ट ट्रक में कवर से ढ़के हुए देखा गया है।
- इसे बॉक्सी डिजाइन, ऊंची सीटिंग पोजिशन और स्टाइलिश व्हील के साथ देखा गया है।
- इस हुंडई कार में ग्रैंड आई10 निओस वाले इंजन दिए जा सकते हैं।
- इसका कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100, मारुति इग्निस और अपकमिंग टाटा एचबीएक्स से होगा।
हुंडई वेन्यू ने साल 2019 में कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी कार के रूप में डेब्यू किया था, लेकिन अब कंपनी इससे भी छोटी कार पर काम कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी टायप छोटी हुंडई कार की झलक कैमरे में कैद हुई है।
हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी कार को एक ट्रांसपोर्ट ट्रक में लोड किए हुए देखा गया है जिसके डिजाइन को छिपाने के लिए कंपनी ने अच्छे से कवर से ढ़का हुआ है। ऐसे में इसके डिजाइन की जानकारी हाथ नहीं लगी है।
इस कार की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इसका डिजाइन क्रॉसओवर हैचबैक जैसा है और इसमें ऊंची सीटिंग पोजिशन व ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस नई हुंडई कार के अलॉय व्हील का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक है। तस्वीर में इसके रियर डोर हेंडल की झलक दिखाई पड़ रही है जिन्हें टाटा अल्ट्रोज की तरह विंडो और सी पिलर के बीच में पोजिशन किया गया है। इसमें फ्रंट में वेन्यू एसयूवी की तरह मैश स्टाइल ग्रिल के साथ स्प्लिट हेडलैंप दिए जाएंगे। कार के रियर प्रोफाइल की कोई भी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार में ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इस कार में सभी इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है, वहीं एएमटी का ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया जा सकता है।
भारत में इस हुंडई कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, मारुति इग्निस और अपकमिंग टाटा एचबीएक्स से होगा। एंट्री-लेवल एसयूवी कारों की रेंज में इसे मारुति एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड के ऊपर पोजिशन किया जा सकता है। इस नई माइक्रो एसयूवी कार की कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : हुंडई मोटर्स जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार