हुंडई मोटर्स जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: नवंबर 17, 2020 12:08 pm । भानु । हुंडई आई20 2020-2023
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
जुलाई 2019 में हुंडई मोटर्स ही पहली ऐसी कंपनी थी जिसने कोना इलेक्ट्रिक के रूप में भारत में पहली लंबी रेंज की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। हालांकि इसकी ज्यादा कीमत के चलते इसे सेल्स के अच्छे आंकड़े प्राप्त नहीं हुए। अब कंपनी एक मास मार्केट मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है।
लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए हुंडई की ये मेड फॉर इंडिया कार कॉम्पैक्ट या सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का शेप और साइज़ लिए हुए होगी। बता दें कि कोना इलेक्ट्रिक भी एक आईसी इंजन वाली एसयूवी का बैट्री पावर्ड वर्जन है। माना जा रहा है कि हुंडई मोटर्स इस नई मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी को 90 प्रतिशत तक तो भारत में ही तैयार करेगी ताकि वो ज्यादा अफोर्डेबल हो सके।
हुंडई की नई ईवी को पेश किए जाने को लेकर तो कोई समय नहीं बताया गया है, मगर उम्मीद है कि 2022 तक इसे शोकेस कर दिया जाएगा। संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की रेंज 300 किलोमीटर हो सकती है। जबकि 39.2 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक से लैस कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 452 किलोमीटर है। हुंडई का प्रोडक्ट होने के नाते इस मास मार्केट कार में भी प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाना भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकसित होने पर भी काफी निर्भर करता है।
अच्छे फीचर्स से लैस 300 किलोमीटर रेंज वाली मास मार्केट ईवी की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसके अलावा हुंडई इसे सब्सक्रिप्शन बेसिस ओनरशिप के माध्यम से भी बेच सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था हुंडई वेन्यू का इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किया जा रहा है और मास मार्केट ईवी के पहले कंपनी कुछ माइल्ड हाइब्रिड कारें भी लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल से उठा पर्दा, भारत में 2021 में हो सकती है लॉन्च
भारत में फिलहाल ग्राहकों के पास 300 किलोमीटर की रेंज वाली काफी कम इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस मौजूद हैं। इनमें सबसे अफोर्डेबल और बेस्ट सेलिंग ईवी टाटा नेक्सन है जो आईसीई पावर्ड सब-4 मीटर एसयूवी पर बेस्ड है। फुल चार्जिंग के बाद इसकी रेंज 312 किलोमीटर की है और इसकी प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.25 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.76 लाख रुपये है जिसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है और इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है।
*सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।