• English
  • Login / Register

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल से उठा पर्दा, भारत में 2021 में हो सकती है लॉन्च

संशोधित: नवंबर 12, 2020 10:47 am | सोनू | हुंडई कोना

  • 616 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स ने सितंबर में फेसलिफ्ट कोना एसयूवी से पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने इसके प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन से भी पर्दा उठा दिया है। फेसलिफ्ट हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार काफी हद तक इसके आईसीई वर्जन जैसी है, हालांकि इसमें कुछ फीचर अपडेट भी हुए हैं। 

नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट को नया डिजाइन दिया गया है। यहां पतले हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं, हालांकि इसके बंपर पर ग्रिल नहीं दी गई है। इसके एयरडैम का डिजाइन भी रेगुलर आईसीई वर्जन से अलग है। इसमें यहां पर वर्टिकल एयर वेंट दिए गए हैं जबकि इसके व्हील आर्क को बॉडी कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2021 में पहले की तरह स्प्लिट टेललैंप दिए गए हैं, हालांकि इसके नीचे वाले सेक्शन का डिजाइन पहले से अलग रखा गया है। कुल मिलाकर कहें तो नई कोना ईवी पहले से 40 मिलीमीटर लंबी हुई है, हालांकि इसका व्हीलबेस पहले की तरह 2600 मिलीमीटर ही है।

हुंडई की नई कारों की तरह फेसलिफ्ट कोना इलेक्ट्रिक में भी नई और बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस हुंडई कार के डैशबोर्ड का डिजाइन पहले जैसा ही है, हालांकि यहां पर अब ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का ऑप्शन रखा गया है। कंपनी ने पुराने 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट कर दिया है जो एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। ब्लूलिंक एप के जरिए कार ड्राइवर अब रिमोटली ही कार चार्जिंग को स्टार्ट और स्टॉप कर सकता है, हालांकि इसके लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी का चार्जर से कनेक्ट होना जरूरी है। कंपनी ने इसकी डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट कर दिया है। इसमें नई 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके फ्रंट फुटवेल की एम्बिएंट लाइटिंग को भी अपडेट किया गया है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पहले की तरह दो बैटरी पैक: 64केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) और 39.2केडब्ल्यूएच में मिलेगी। कंपनी ने इनके पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह इसके लॉन्ग रेंज वर्जन की पावर 245 पीएस और टॉर्क 395 एनएम है। वहीं दूसरे की पावर 136 पीएस है। रेंज को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसके टायर की साइज को बढ़ाया है। डब्ल्यूएचटीपी साइकिल के अनुसार इसका 39.2केडब्ल्यूएच वर्जन फुल चार्ज में 305 किलोमीटर का सफर कर सकता है।, वहीं लॉन्ग रेंज वर्जन फुल चार्ज में 484 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। एआरएआई के अनुसार भारत में इसका 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाला मॉडल 452 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि इसका नया मॉडल यहां पर 460 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

इस इलेक्ट्रिक कार के दोनो बैटरी पैक को 100किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से महज 47 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वही 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को 50किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से करीब इतने ही समय में चार्ज किया जा सकता है, जबकि 64केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को इस चार्जर से चार्ज होने में 64 मिनट लगते हैं। 7.2 केडब्ल्यूएच एसी चार्जर से बेसिक वर्जन को 10 से 100 फीसदी चार्ज होने में 6 घंटा लगते हैं जबकि रेगुलर सॉकेट से इसे चार्ज होने में 17 घंटा लगते हैं। 

नई हुंडई कोना में कुछ फीचर अपडेट भी दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे स्पॉट कोलिशन अवोइडेंस, लिडिंग डिपार्चर व्हीकल अलर्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिशन अवोइटेंस आदि शामिल हैं। हालांकि ये सभी अपडेट भारत आने वाली नई हुंडई इलेक्ट्रिक कार में मिलने की संभावनाएं कम ही हैं।

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को 2021 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही पावरट्रेन किया सोल इलेक्ट्रिक में भी दिए जा सकते हैं। भारत में पहले ही तरह इसका केवल 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी से है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह कैसा रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल, जानिए इस वीकली राउंडअप में

was this article helpful ?

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience