Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं 20 लाख रुपये से कम प्राइस वाली कारें जिनमें मिलते हैं दो से ज्यादा गियरबॉक्स ऑप्शन

प्रकाशित: सितंबर 06, 2020 11:43 am । स्तुतिहुंडई वेन्यू 2019-2022

हुंडई (Hyundai) ने वेन्यू (Venue) में आईएमटी गियरबॉक्स शामिल करने के साथ ही भारत की मास मार्केट कारों में उपलब्ध ट्रांसमिशन ऑप्शंस की लिस्ट का विस्तार कर दिया है। जहां अधिकतर कारें दो गियरबॉक्स (मैनुअल या ऑटोमैटिक) के साथ उपलब्ध है, वहीं वेन्यू में अब कुल चार गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये चार गियरबॉक्स ऑप्शंस कौन-कौन से हैं और 20 लाख रुपए से कम प्राइस वाली दूसरी किन कारों में दो से ज्यादा गियरबॉक्स मिलते हैं:-

हुंडई वेन्यू

  • प्राइस : 6.75 लाख रुपए से 11.57 लाख रुपए
  • गियबॉक्स ऑप्शंस : 4
  • इंजन ऑप्शंस : 3

जैसा हमने ऊपर बताया कि वेन्यू में चार गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इनमें 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) और नया 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) शामिल हैं। यह ट्रांसमिशन तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आते हैं। हालांकि, इनका कॉन्फ़िग्रेशन अलग-अलग हैं। इसमें 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। वहीं, 5-स्पीड एमटी का विकल्प इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है, जबकि 6-स्पीड एमटी का ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों के साथ दिया गया है।

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.2-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

240 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड आईएमटी

6-स्पीड एमटी

किया सॉनेट

  • कीमत : 7 लाख रुपए से 13 लाख रुपए (अनुमानित)
  • गियरबॉक्स ऑप्शंस : 5
  • इंजन ऑप्शंस : 3

भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट को 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हमें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनके अनुसार इस कार में कुल पांच गियरबॉक्स ऑप्शंस 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी (6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर), 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी दिए जाएंगे। यह ट्रांसमिशन ऑप्शंस तीन इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/115 एनएम), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5 -लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) के साथ मिलेंगे।

इसमें 5-स्पीड एमटी का ऑप्शन केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही दिया जाएगा। जबकि, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड एमटी का विकल्प केवल 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मिलेगा। वहीं, इसमें 7-स्पीड डीसीटी और नया 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) गियरबॉक्स ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा। इसका डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट अच्छी पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.2-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस/115 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

240 एनएम/ 250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

7-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड आईएमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

हुंडई वरना

  • प्राइस : 9.3 लाख रुपए से 15.10 लाख रुपए
  • गियरबॉक्स ऑप्शंस : 4
  • इंजन ऑप्शंस : 3

वेन्यू की तरह ही वरना में भी चार गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इस सेडान में 6-स्पीड एमटी, सीवीटी, 6-स्पीड एटी (टॉर्क कन्वर्टर) या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। वरना का 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। वहीं, सीवीटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शंस क्रमशः पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ दिए गए हैं। जबकि, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही दिया गया है।

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.5-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

115 पीएस

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें : फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अगस्त में कारों को मिली बंपर डिमांड

किया सेल्टोस

  • कीमत : 9.29 लाख रुपए से 17.29 लाख रुपए
  • गियरबॉक्स ऑप्शंस : 4
  • इंजन ऑप्शंस : 3

किया की पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस में भी कई सारे गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। वरना की तरह ही इसमें भी चार गियरबॉक्स ऑप्शंस 6-स्पीड एमटी, 6 स्पीड एटी (टॉर्क कन्वर्टर), सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी दिए गए हैं। यह तीन इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। सेल्टोस में 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि, तीनों ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस अलग-अलग इंजन के साथ दिए गए हैं। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। वहीं, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स क्रमशः 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है।

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.5-लीटर

1.4-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

115 पीएस

142 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

240 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

हुंडई क्रेटा

  • कीमत : 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए
  • गियरबॉक्स ऑप्शंस : 4
  • इंजन ऑप्शंस : 3

हुंडई क्रेटा में सेल्टोस वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, दोनों कारों में अंतर केवल 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स का रखा गया है। क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड एमटी का विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही रखा गया है। वहीं, सेल्टोस में 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ दिए गए हैं। सेल्टोस की तरह ही क्रेटा में भी सीवीटी और 6-स्पीड एटी (टॉर्क कन्वर्टर) ट्रांसमिशन ऑप्शंस क्रमशः 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मिलते हैं।

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.5-लीटर

1.4-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

115 पीएस

142 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

240 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

निसान किक्स और रेनो डस्टर

  • निसान किक्स कीमत : 9.5 लाख रुपए से 14.15 लाख रुपए/ डस्टर : 8.59 लाख रुपए से 13.59 लाख रुपए
  • गियरबॉक्स ऑप्शंस : 3
  • इंजन ऑप्शंस : 2

दोनों ही एसयूवी में एक जैसे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। जहां इनके स्टैंडर्ड वेरिएंट्स 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, वहीं इनके टर्बो वेरिएंट्स में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

106 पीएस

156 पीएस

टॉर्क

142 एनएम

254 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

यहां हमने उन कारों का जिक्र किया है जो 20 लाख रुपए से कम प्राइस में आती है और जिनमें दो से ज्यादा ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। आप ऊपर दिए गए इंजन-ट्रांसमिशन ऑप्शंस में से किसे चुनना चाहेंगे? इसके बारे में हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 5164 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत