टोयोटा यारिस Vs स्कोडा रैपिड

संशोधित: मई 22, 2018 05:25 pm | dhruv attri | टोयोटा यारिस

  • 14 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने हाल ही में यारिस के साथ भारत के मिड-साइज सेडान सेगमेंट में एंट्री की है। आकर्षक डिजायन और लंबी फीचर लिस्ट की बदौलत यह सभी को अपनी ओर लुभा रही है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारूति सियाज़, स्कोडा रैपिड और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा। होंडा सिटी, हुंडई वरना और फॉक्सवेगन वेंटो से हम पहले ही टोयोटा यारिस की तुलना कर चुके हैं। यहां हमने टोयोटा यारिस की तुलना स्कोडा रैपिड से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

मैनुअल

टोयोटा यारिस स्कोडा रैपिड
जे 8.75 लाख रूपए एक्टिव 8.47 लाख रूपए
जी 10.56 लाख रूपए एम्बिएशन 9.27 लाख रूपए
वी 11.70 लाख रूपए स्टाइल 9.99 लाख रूपए
वीएक्स 12.85 लाख रूपए स्पेशल एडिशन 10.96 लाख रूपए

ऑटोमैटिक

टोयोटा यारिस स्कोडा रैपिड
जे सीवीटी 9.95 लाख रूपए एम्बिएशन एटी 9.99 लाख रूपए
जी सीवीटी 11.76 लाख रूपए स्टाइल एटी 11.91 लाख रूपए
वी सीवीटी 12.90 लाख रूपए स्पेशल एडिशन एटी 12.21 लाख रूपए
वीएक्स सीवीटी 14.07 लाख रूपए --- ---

कद-काठी

  टोयोटा यारिस स्कोडा रैपिड
लंबाई 4425 एमएम 4413 एमएम
चौड़ाई 1730 एमएम 1699 एमएम
ऊंचाई 1495 एमएम 1466 एमएम
व्हीलबेस 2550 एमएम 2552 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 133 एमएम 120 एमएम
बूट स्पेस 476 लीटर 460 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

टोयोटा यारिस पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, वहीं स्कोडा रैपिड पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। यहां हमने दोनों कारों के पेट्रोल इंजन की तुलना की है।

  टोयोटा यारिस स्कोडा रैपिड
इंजन क्षमता 1496 सीसी 1598 सीसी
पावर 107 पीएस 105 पीएस
टॉर्क 140 एनएम 153 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड सीवीटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
माइलेज 17.1 (एमटी)/17.8 किमी प्रति लीटर (सीवीटी) 15.41 (एमटी)/14.84 किमी प्रति लीटर (एटी)

फीचर लिस्ट

स्टैंडर्ड फीचर

Toyota Yaris

टोयोटा यारिस

  • 7-एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • 60ः40 अनुपात में बंटी रियर स्प्लिट सीट
  • सीडी, एमपी3, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे

New Skoda Rapid

स्कोडा रैपिड

  • ड्यूल एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी
  • रिमोट कंट्रोल, फोल्डेबल की के साथ
  • फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग
  • यूएसबी, एसडी, एमएमसी और 4-स्पीकर्स सपोर्ट करने वाला 2-डिन ऑडियो प्लेयर
  • रियर एसी वेंट

Toyota Yaris Interior

टॉप वेरिएंट के फीचर

टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रूफ माउंटेड रियर एयर सर्कुलेशन वेंट्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रिवर्स पार्किंग कैंमरा, सेंसर पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक वेरिएंट में) दिया गया है।

New Skoda Rapid Interior

स्कोडा रैपिड के टॉप वेरिएंट में यारिस से कम फीचर दिए गए हैं। इस में यूएसबी, ऑक्स-इन, एसडी कार्ड और 4-स्पीकर्स सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएससी (ऑटोमैटिक वेरिएंट में), रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सेंट्रल लॉकिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा यारिस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience