टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs किया कार्निवल: साइज, पावरट्रेन और फीचर कंपेरिजन
संशोधित: दिसंबर 06, 2022 01:28 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 254 Views
- Write a कमेंट
नई इनोवा हाईक्रॉस पहले से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम है, क्या ये किया कार्निवल को टक्कर दे जाएगी? ये हम जानेंगे यहां
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पहले से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम कार है। भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई मामलों में ये किया कार्निवल के काफी करीब है। यहां हमनें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और किया कार्निवल एमपीवी का स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है:
साइज कंपेरिजन
साइज |
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
किया कार्निवल |
अंतर |
लंबाई |
4,755 मिलीमीटर |
5,115 मिलीमीटर |
-360 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,850 मिलीमीटर |
1,985 मिलीमीटर |
-135 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,795 मिलीमीटर |
1,755 मिलीमीटर |
+40 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,850 मिलीमीटर |
3,060 मिलीमीटर |
-210 मिलीमीटर |
साइज के मामले में किया कार्निवल हाईक्रॉस से बड़ी है। हाईक्रॉस एमपीवी से इसकी लंबाई 360 मिलीमीटर और चौड़ाई 135 मिलीमीटर ज्यादा है, जिसके चलते इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। वहीं, टोयोटो इनोवा हाईक्रॉस की ऊंचाई कार्निवल से 40 मिलीमीटर ज्यादा है।
हाइब्रिड पेट्रोल Vs डीजल
|
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
किया कार्निवल |
|
पावरट्रेन |
2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड |
2-लीटर पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल इंजन |
गियरबॉक्स |
ई-सीवीटी |
सीवीटी |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट |
फ्रंट |
फ्रंट |
पावर (पीएस) |
186 पीएस |
174 पीएस |
200 पीएस |
टॉर्क (एनएम) |
206 एनएम (संयुक्त) |
205 एनएम |
440 एनएम |
माइलेज |
21.1 किमी/लीटर (दावाकृत) |
- |
13.9 किमी/लीटर (एआरएआई) |
इन दोनों कारों में इकलौता अंतर यह है कि एक पेट्रोल कार है जो हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है, जबकि दूसरी डीजल कार है। कार्निवल का डीजल इंजन क्रिस्टा के हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वर्जन के मुकाबले काफी पावरफुल है और यह ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करता है। किया कार्निवल का अतिरिक्त टॉर्क पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान ज्यादा काम का साबित होता है। हालांकि, हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार का माइलेज कार्निवल के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
किस कार का केबिन है ज्यादा फीचर लोडेड?
कॉमन फीचर |
हाईक्रॉस |
कार्निवल |
|
|
|
इन दोनों ही एमपीवी कारों के केबिन में किसी प्रीमियम फीचर की कमी नहीं है। हाईक्रॉस कार के हाइलाइट फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड सेकंड रो ओटोमन सीटें, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।
किया कार्निवल कार में ट्राय-ज़ोन एसी, ड्यूल 10.1-इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट डिस्प्ले स्क्रीन और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में लेग रेस्ट के साथ प्रीमियम सेकंड रो सीटें भी दी गई हैं, लेकिन इसमें यह केवल मैनुअल एडजस्टमेंट के साथ ही मिलती हैं।
सुरक्षा के मामले में कार्निवल कार इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को बिलकुल टक्कर नहीं देती है। इनोवा हाईक्रॉस कार में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
प्राइस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। वहीं, किया कार्निवल की प्राइस 30.99 लाख रुपये से 35.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
साइज़ के मामले में कार्निवल कार इनोवा हाईक्रॉस से बेहतर है। मगर यह हाईक्रॉस से पुरानी कार है, ऐसे में हाईक्रॉस ज्यादा प्रीमियम फीचर लोडेड पैकेज साबित होता है। कंपनी अपडेटेड कार्निवल कार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठा चुकी है, उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है जिसके चलते यह ज्यादा प्रीमियम एमपीवी कार साबित होगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful