टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs किया कार्निवल: साइज, पावरट्रेन और फीचर कंपेरिजन

संशोधित: दिसंबर 06, 2022 01:28 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 254 Views
  • Write a कमेंट

नई इनोवा हाईक्रॉस पहले से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम है, क्या ये किया कार्निवल को टक्कर दे जाएगी? ये हम जानेंगे यहां

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पहले से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम कार है। भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई मामलों में ये किया कार्निवल के काफी करीब है। यहां हमनें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और किया कार्निवल एमपीवी का स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs किया कैरेंस Vs किया कार्निवल Vs रेनो ट्राइबर Vs मारुति अर्टिगा: माइलेज कंपेरिजन

साइज कंपेरिजन

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

साइज 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 

किया कार्निवल

अंतर

लंबाई 

4,755 मिलीमीटर 

5,115 मिलीमीटर 

-360 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,850 मिलीमीटर 

1,985 मिलीमीटर 

-135 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,795 मिलीमीटर 

1,755 मिलीमीटर 

+40 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2,850 मिलीमीटर 

3,060 मिलीमीटर 

-210 मिलीमीटर 

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

साइज के मामले में किया कार्निवल हाईक्रॉस से बड़ी है। हाईक्रॉस एमपीवी से इसकी लंबाई 360 मिलीमीटर और चौड़ाई 135 मिलीमीटर ज्यादा है, जिसके चलते इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। वहीं, टोयोटो इनोवा हाईक्रॉस की ऊंचाई कार्निवल से 40 मिलीमीटर ज्यादा है।

हाइब्रिड पेट्रोल Vs डीजल

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

किया कार्निवल

पावरट्रेन 

2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड 

2-लीटर पेट्रोल 

2.2-लीटर डीजल इंजन 

गियरबॉक्स

ई-सीवीटी 

सीवीटी 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

ड्राइवट्रेन

फ्रंट 

फ्रंट 

फ्रंट 

पावर (पीएस)

186 पीएस 

174 पीएस 

200 पीएस 

टॉर्क (एनएम)

206 एनएम  (संयुक्त)

205 एनएम 

440 एनएम 

माइलेज 

21.1 किमी/लीटर (दावाकृत)

-

13.9 किमी/लीटर (एआरएआई)

इन दोनों कारों में इकलौता अंतर यह है कि एक पेट्रोल कार है जो हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है, जबकि दूसरी डीजल कार है। कार्निवल का डीजल इंजन क्रिस्टा के हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वर्जन के मुकाबले काफी पावरफुल है और यह ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करता है। किया कार्निवल का अतिरिक्त टॉर्क पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान ज्यादा काम का साबित होता है। हालांकि, हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार का माइलेज कार्निवल के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

किस कार का केबिन है ज्यादा फीचर लोडेड?

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival 

कॉमन फीचर

हाईक्रॉस

कार्निवल

  • एलईडी हेडलैंप
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटोमेटिक  एसी
  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल  ड्राइवर सीट
  • वायरलेस चार्जिंग
  • पावर्ड टेलगेट
  • छह एयरबैग
  • फ्रंट और रियर सेंसर
  • हिल होल्ड कंट्रोल
  • टीपीएमएस
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • ड्यूल ज़ोन एसी
  • लेग रेस्ट के साथ पावर्ड ओटोमन सेकंड रो सीटें
  • पावर्ड फ्रंट सीटें
  • 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
  • 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पैडल शिफ्टर्स
  • 360 डिग्री कैमरा
  • एडीएएस
  • ड्यूल-पेन सिंगल सनरूफ
  • ट्राय-जोन एसी
  • लेग रेस्ट के साथ मैनुअली ऑपरेटेड सेकंड रो वीआईपी सीटें
  • वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट
  • 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम
  • ड्यूल 10.1-इंच रियर सीट टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स
  • एयर प्यूरीफायर

इन दोनों ही एमपीवी कारों के केबिन में किसी प्रीमियम फीचर की कमी नहीं है। हाईक्रॉस कार के हाइलाइट फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड सेकंड रो ओटोमन सीटें, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

किया कार्निवल कार में ट्राय-ज़ोन एसी, ड्यूल 10.1-इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट डिस्प्ले स्क्रीन और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में लेग रेस्ट के साथ प्रीमियम सेकंड रो सीटें भी दी गई हैं, लेकिन इसमें यह केवल मैनुअल एडजस्टमेंट के साथ ही मिलती हैं।

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

सुरक्षा के मामले में कार्निवल कार इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को बिलकुल टक्कर नहीं देती है। इनोवा हाईक्रॉस कार में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

प्राइस

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carnival

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। वहीं, किया कार्निवल की प्राइस 30.99 लाख रुपये से 35.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

साइज़ के मामले में कार्निवल कार इनोवा हाईक्रॉस से बेहतर है। मगर यह हाईक्रॉस से पुरानी कार है, ऐसे में हाईक्रॉस ज्यादा प्रीमियम फीचर लोडेड पैकेज साबित होता है। कंपनी अपडेटेड कार्निवल कार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठा चुकी है, उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है जिसके चलते यह ज्यादा प्रीमियम एमपीवी कार साबित होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience