Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा फॉर्च्यूनर के एपिक और एपिक ब्लैक एडिशन से उठा पर्दा, क्या भारत आएंगी ये कार?

संशोधित: अप्रैल 07, 2020 06:27 pm | स्तुति | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
  • इसमें टो बार, स्कफ प्लेट्स और कारपेट पर 'एपिक' बैजिंग दी गई है।
  • एपिक ब्लैक में आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रूफ रेल्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
  • नई फॉर्च्यूनर केवल 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।
  • यह एसयूवी केवल साउथ अफ्रीकन खरीदारों के लिए उपलब्ध है।
  • इसे भारत में शायद ही लॉन्च किया जाएगा।

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के भारतीय वर्जन में वर्ष 2016 से कोई बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके कई स्पेशल एडिशन को लॉन्च जरूर किया है। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। लेकिन, इससे पहले टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के स्पेशल एडिशन से साउथ अफ्रीकन बाजार में पर्दा उठा दिया है। इसे ‘फॉर्च्यूनर एपिक' नाम दिया गया है। रेगुलर फॉर्च्यूनर से अलग लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं।

इसमें नज-बार व टो-बार, मैटल स्कफ प्लेट्स और कारपेट सेट पर 'एपिक' बैजिंग दी गई है। वहीं, एपिक ब्लैक एडिशन में ड्यूल-टोन कलर शेड के साथ ब्लैक रूफ और आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रूफ रेल्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।

इस नई 7-सीटर कार में रेगुलर फॉर्च्यूनर 2.8 डीजल टॉप मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, टीएफटी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), क्रूज़ कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पॉवर्ड टेलगेट शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिहाज से इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा क्रिस्टा का लीडरशिप एडिशन, जानिए क्या है इसमें खास

फॉर्च्यूनर एपिक में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 177 पीएस की पावर 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप भी दिया गया है। साउथ अफ्रीका में उपलब्ध फॉर्च्यूनर के निचले वेरिएंट में 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। भारत में यही इंजन इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर एपिक एक स्पेशल एडिशन है, जिसे केवल साउथ अफ्रीका के बाजार में ही उतारा जाएगा। कंपनी इसे भारत में शायद ही लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि टोयोटा ने पिछले साल भी फॉर्च्यूनर एसयूवी का स्पेशल एडिशन कई कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया था। इसे 'फॉर्च्यूनर टीआरडी सेलिब्रेटरी एडिशन' नाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें : अब भारत में नहीं मिलेंगी टोयोटा की ये कारें

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2281 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत