अब भारत में नहीं मिलेंगी टोयोटा की ये कारें
संशोधित: अप्रैल 07, 2020 12:15 pm | स्तुति | टोयोटा कोरोला एल्टिस
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने कोरोला एल्टिस और इटियॉस का प्रोडक्शन 2020 के शुरुआत में बंद कर दिया था।
- इन मॉडल्स के इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया जाएगा।
- कोरोला एल्टिस में 1.8-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया था।
- इटियॉस रेंज में लीवा व क्रॉस हैचबैक और प्लैटिनम सेडान शामिल थीं।
- इटियॉस मॉडल्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर डीजल इंजन दिए गए थे।
टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी इटियॉस रेंज (Etios Range) को बंद करने का निर्णय हाल ही में लिया था। अब कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते कोरोला एल्टिस (Corolla Altis) को भी बंद करने का फैसला लिया है। अब कंपनी के पास 10 लाख रुपये बजट वाली कारों में केवल दो मॉडल यारिस और ग्लैंजा ही उपलब्ध होंगे।
भारत में टोयोटा की इटियॉस रेंज में इटियॉस प्लैटिनम (Etios Platinum), इटियॉस लीवा (Etios Liva) और इटियॉस क्रॉस (Etios Cross) ज्यादा पॉपुलर कार नहीं रही है। वहीं, कोरोला एल्टिस की बात करें तो इस सेडान की इटियॉस रेंज से भी कम यूनिट्स बिकी। इन दोनों ही कारों को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने की योजना नहीं है, ऐसे में कंपनी ने इनका प्रोडक्शन भी साल के शुरुआत से ही बंद कर दिया है।
कोरोला एल्टिस में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया था। गाड़ी का पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। वहीं, डीजल इंजन 88 पीएस और 205 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। इसकी प्राइस 14.83 लाख रुपए से शुरू होकर 20.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई-जनरेशन की कोरोला एल्टिस (New-Generation Corolla Altis) बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन, एसयूवी और एमपीवी के मुकाबले सेडान की कम डिमांड के चलते कंपनी इसे भारत में शायद की उतारेगी। भारत में इस मिड-साइज़ सेडान का कम्पेरिज़न हुंडई एलांत्रा, होंडा सिविक और स्कोडा ऑक्टाविया से था।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा क्रिस्टा का लीडरशिप एडिशन, जानिए क्या है इसमें खास
टोयोटा इटियॉस रेंज में भी कोरोला एल्टिस वाला ही 1.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया था। हालांकि, यह इंजन 68 पीएस और 170 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आता था। इस लिहाज से यह एल्टिस के मुकाबले कम पावर और टॉर्क जनरेट करता था। वहीं, इटियॉस क्रॉस और इटियॉस प्लैटिनम मॉडल्स 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध थे। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 132 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का ऑप्शन मिलता था। इसके अलावा इटियॉस लीवा में क्रॉस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 80 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। भारत में इटियॉस लीवा की प्राइस 5.35 लाख रुपए से 7.78 लाख रुपए के बीच थी, जबकि इटियॉस क्रॉस की कीमत 6.5 लाख रुपए से 7.98 लाख रुपए थी। वहीं, इटियॉस प्लैटिनम की प्राइस 6.90 लाख रुपए से 9.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।
ऊपर दिए गए सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया गया है। साथ ही टोयोटा ने फ़िलहाल इटियॉस रेंज के बदले में किसी नई कार को उतारने की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है। ऐसे में अब कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल ग्लैंजा हैचबैक (Glanza) होगी। कंपनी ने इस बात का खुलासा भी नहीं किया है कि वह भविष्य में टोयोटा कोरोला के नए मॉडल को भारत में उतारेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें : मार्च 2020 में ये दस कारें बिकीं सबसे ज्यादा