• English
  • Login / Register

अक्टूबर 2019 ऑफर्स: इस दिवाली इन कारों पर मिल रहा हैं सबसे ज्यादा डिस्काउंट

संशोधित: अक्टूबर 14, 2019 01:35 pm | nikhil

  • 672 Views
  • Write a कमेंट

भारत इन दिनों आर्थिक मंदी की चपेट में है जिसका सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पढ़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी कार कंपनियों का इस त्योहारी सीजन जोश बरकार है। नवरात्री की धूम के साथ शुरू हुए ऑफर्स दिवाली को देखते हुए अपने पुरे शोरो पर है। ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों पर लाखों रुपये तक के ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस दिवाली विभिन्न कारों पर रहे ऑफर्स में से हमने कुछ बीस्ट डील्स आपके लिए छांटी है। आईये एक नज़र डालें इनपर:-   

ध्यान दें: यहां बताए गए सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर 2019 तक ही मान्य है। 

मारुति सुजुकी बलेनो आरएस - 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 

यदि आप कोई परफॉर्मेंस कार लेने का विचार कर रहे हैं तो मारुति बलेनो आरएस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि मारुति ने आरएस की कीमत में 1 लाख रुपये की कटौती की है। 

जीप कंपास - 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट  

जीप कंपास ने अपनी लॉन्च से कई भारतीय खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। यह काफी पॉपुलर भी हुई। लेकिन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी सस्ती मिड-साइज एसयूवी कारों की लॉन्च के बाद कंपास की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली। जीप ने इस कमी को पूरा करने के लिए इस दिवाली सीजन कंपास एसयूवी पर 1.5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है।  

रेनो डस्टर - 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 

रेनो डस्टर भारतीय बाजार में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी। यह भारतीय खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर हुई जिसे देखते हुए कई अन्य कार निर्माताओं ने भी इस सेगमेंट में कदम रखा। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब कारों की भरमार है लेकिन अब भी आप डस्टर पर अपनी निगाहें बनाये हुए हैं तो बता दें कि रेनो इस महीने डस्टर के प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। 

महिंद्रा अल्टुरस जी4 - 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 

इस दिवाली महिंद्रा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं। हालांकि, अलग-अलग शहरों के हिसाब से अल्टुरस जी4 का डिस्काउंट अमाउंट भिन्न हो सकता है। अपने एरिया में उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जानने के लिए कृपया अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम से संपर्क करें।    

रेनो लॉजी - 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 

रेनो लॉजी हमेशा से सुर्खियों से दूर रही है। ऐसे में नए खरीदारों का ध्यान इसकी ओर खींचने के लिए रेनो ने अपनी इस गाड़ी पर 2 लाख रुपये तक के कैश डिस्काउंट की पेशकश की है। 

टोयोटा कोरोला एल्टिस - 2.10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 

क्या आप एक प्रीमियम सेडान कार लेना चाहते हैं लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के चलते कतरा रहे हैं? यदि हाँ, तो टोयोटा आपके लिए एक खुशखबरी लाई है। टोयोटा इस दिवाली अपनी कोरोला एल्टिस सेडान पर 2.10 लाख रुपये के ऑफर्स दे रही है। यह कंपनी की ओर से अपनी किसी भी कार भी दी जाने वाली सबसे बड़ी छूट है। 

हुंडई ट्यूसॉन - 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

कोरियन कार निर्माता की यह फ्लैगशिप एसयूवी भारतीय बाजार में कुछ ख़ासा कमाल नहीं दिखा सकी, जिसे देखते हुए हुंडई इस महीने ट्यूसॉन पर 2 लाख रुपये तक के लाभ दे रही है। 

होंडा सिविक - 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

होंडा की नई सिविक अपनी शानदार डिज़ाइन के चलते बेहद चर्चाओं में है। लॉन्च की शुरुआत में सिविक ने मिड-साइज सेडान सेगमेंट की डूबती नैया को संभाला, लेकिन बाद में इसके बेड़े में भी छेद हो गया अर्थात सिविक की बिक्री में भी कमी आई। ग्राहकों को एक बार फिर अपनी ओर खींचने के लिए होंडा अपनी इस प्रीमियम सेडान पर 2.5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बयबाक ऑफर्स की भी पेशकश कर रही है।  

होंडा सीआर-वी - 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

होंडा अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के 4-व्हील ड्राइव डीजल वेरिएंट पर 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके 2-व्हील ड्राइव वर्ज़न पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

साथ ही पढ़ें: 30 लाख से सस्ती इन बीएस6 कारों पर डालिए एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
s
sunil soni
Oct 14, 2019, 6:33:44 PM

virat brezza zdi plus per kya discount he

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience