टोयोटा कैल्या : इन पांच कारणों से जानिये भारत में कैसे हिट साबित हो सकती है यह छोटी एमपीवी
प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 04:48 pm । arun
- 207 Views
- Write a कमेंट
यह तस्वीर है टोयोटा की छोटी और नई एमपीवी कैल्या की। इसे इंडोनेशिया ऑटो शो में पेश किए जाने संभावना है। आकर्षक डिजायन और सात लोगों की क्षमता वाली इस एमपीवी को इंडोनेशियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल तो इस के दूसरे बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद कम ही है।
यहां हम बात करेंगे पांच ऐसे कारणों की जो इस छोटी एमपीवी को भारत में हिट प्रोडक्ट बना सकते हैं तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
कॉम्पैक्ट डायमेंशन
इसकी लम्बाई 4,070 एमएम, चौड़ाई 1,655 एमएम और ऊंचाई 1600 एमएम है। व्हीलबेस के मामले में यह काफी बेहतर है। इसका व्हीलबेस 2,525 एमएम है। वहीं इसकी तुलना में होंडा मोबिलियो की लम्बाई 4,386 एमएम, चौड़ाई 1,683 एमएम और ऊंचाई 1,603 एमएम है। अगर टोयोटा इस एमपीवी की लम्बाई 70 एमएम कम कर दे तो यह सब 4-मीटर में आ जाएगी। लिहाजा इस पर टैक्स और ड्यूटी घट जाएगी।
इंजन
कैल्या में टोयोटा छोटे इंजन लेकर आएगी। भारत में इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों ऑप्शन में इटियॉस सेडान और लीवा हैचबैक वाले इंजन मिल सकते हैं। जो यहां के हिसाब से काफी बेहतर और किफायती है।
कीमत
10 लाख रूपए से कम कीमत वाले एमपीवी सेगमेंट में लम्बे समय से कोई नई एंट्री नहीं हुई है। यहां फिलहाल मारूति सुज़ुकी अर्टिगा का कब्जा है। वैसे यहां होंडा मोबिलियो और रेनो लॉज़ी भी मौजूद हैं, लेकिन बिक्री के मामले में ये दोनों ही पिछड़ी हुई है। ऐसे में अगर यहां टोयोटा कैल्या को उतारा जाता है तो यह अच्छी सफलता हासिल कर सकती है।
महंगी इनोवा का सस्ता विकल्प
टोयोटा ने प्रीमियम एमपीवी के तौर पर हाल ही में इनोवा क्रिस्टा को उतारा है। यह कीमत के मामले में काफी महंगी है। अगर कोई व्यक्ति महंगी होने के कारण इनोवा क्रिस्टा नहीं खरीद पा रहा है तो वो कम कीमत के कारण टोयोटा की छोटी एमपीवी कैल्या की ओर मुड़ सकता है।
टोयोटा की रेंज बढ़ेगी
भारतीय बाजार में टोयोटा की वैसे तो कई कारें मौजूद है। लेकिन हैचबैक और एसयूवी के बीच काफी अंतर है। टोयोटा के पास 8 से 10 लाख कीमत वाली कोई एमपीवी मौजूद नहीं है। अगर इसे 10 लाख रूपए के आसपास उतार दिया जाए तो यह टोयोटा के लिए प्लस पॉइंट हो सकता है।