बिक्री के मामले में सितंबर-2016 की टॉप कारें
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2016 12:49 pm । nabeel
- 13 Views
- Write a कमेंट
इस साल का बीता महीना यानी सितंबर कार कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज़ से काफी अच्छा रहा। इस दौरान कुल बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ और इस साल सितंबर की बिक्री, जानवरी से अगस्त तक की बिक्री से ज्यादा रही है। अब त्यौहारों का महीना यानी अक्टूबर चल रहा है। उम्मीद है कि इस महीने में भी कारों की बिक्री और रफ्तार पकड़ेगी। यहां हम लाए हैं सितंबर महीने की टॉप कारें, जिन्होंने बिक्री के अच्छे आंकड़े जुटाए और सेल्स चार्ट पर अब इनका राज़ है।
टॉप-10 लिस्ट में साफ है कि मारूति सुज़ुकी का दबदबा कायम है। इस लिस्ट में छह कारें मारूति की हैं। इन छह में से भी चार कारें टॉप-5 में शुमार हैं। तीसरे नंबर पर हुंडई मौजूद है।
बाज़ार में हिस्सेदारी की बात करें तो मारूति 49.5 फीसदी के साथ सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर हुंडई 15.4 फीसदी के साथ मौजूद है और एसयूवी मेकर महिन्द्रा के पास 6.9 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान है। दिलचस्प बात ये है कि महिन्द्रा की कोई भी कार टॉप-10 लिस्ट में शुमार नहीं है।
अक्टूबर में खासतौर पर मारूति की बलेनो आरएस और हुंडई की ट्यूसॉन एसयूवी पर नज़रे टिकी हुई हैं। ट्यूसॉन का मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से होगा। इनके अलावा होंडा की अकॉर्ड भी भारत में वापसी करने वाली है। ऐसे में अक्टूबर में कार खरीदने वाले ग्राहकों को अगले कुछ हफ्तों में अच्छे विकल्प और ऑफर मिल सकते हैं।\