• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जनवरी 08, 2024 10:50 am । सोनूटाटा पंच ईवी

  • 287 Views
  • Write a कमेंट

2024 के पहले सप्ताह में कुछ कारों की कीमत बढ़ने के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली गाड़ियों से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई

Tata Punch EV, Hyundai Creta Facelift, Kia Sonet Facelift

साल 2024 में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की शरुआत कुछ कंपनियों की कारों की कीमत बढ़ने से हुई, इसके बाद टाटा ने अपनी नई एंट्री लेवल माइक्रो एसयूवी से पर्दा उठा। उसी सप्ताह हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा का टीजर जारी किया, तो वहीं दूसरी ओर किया ने नई सोनेट के माइलेज से जुड़ी जानकारियां साझा की। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के कार बाजार में खास, जानेंगे यहांः

टाटा पंच ईवी से उठा पर्दा

Tata Punch EV

टाटा ने पंच ईवी से पर्दा उठा दिया है, साथ ही कंपनी ने इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इसके केबिन, फुल बैटरी स्पेसिफिकेशन, रेंज और कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है। पंच ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर तैयार होगी।

2024 हुंडई क्रेटा का टीजर हुआ जारी

2024 Hyundai Creta

सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को जनवरी 2024 में पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है और अब कंपनी ने इस एसयूवी के नए टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने 2024 क्रेटा की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लेनी शुरू कर दी है। इसी के साथ हुंडई ने नई क्रेटा के वेरिएंट वाइज पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी भी साझा कर दी है।

2024 किया सोनेट के माइलेज की जानकारी आई सामने

2024 Kia Sonet

किया मोटर्स सोनेट फेसलिफ्ट से पहले ही पर्दा उठा चुकी है, कंपनी ने इसकी प्राइस और सर्टिफाइड माइलेज को छोड़कर फीचर और पावरट्रेन जैसी जानकारियां साझा कर दी थी। अब कंपनी ने नई सोनेट के माइलेज से पर्दा उठा दिया है। किआ मोटर्स ने इस एसयूवी कार की बुकिंग भी पहले ही शुरू कर दी थी और जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है।

कारों की कीमत में हुआ इजाफा

Toyota price hike

पिछले सप्ताह सिट्रोएन, स्कोडा और टोयोटा जैसी कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की। स्कोडा ने अपनी कारों के दाम एक लाख रुपये तक बढ़ाए, वहीं टोयोटा ने 42,000 रुपये तक अपनी कारें महंगी कीसिट्रोएन की कारें 32,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के नए वेरिएंट से उठा पर्दा

2024 Mahindra XUV400

इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी के नए फीचर लोडेड वेरिएंट के अपडेट इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। कहा जा रहा है कि इस वेरिएंट के नाम के आगे ‘प्रो’ शब्द जोड़ा जा सकता है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन और अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे अपग्रेड दिए जाएंगे।

सिट्रोएन सी3एक्स का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नजर

Citroen eC4X

सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान का केबिन पहली बार कैमरे में कैद हुआ है। तस्वीरों के अनुसार भारत आने वाली सी3एक्स का डैशबोर्ड सी3 एयरक्रॉस एसयूवी जैसा होगा। सी3एक्स में सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस की तरह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience