• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक की कीमत में हुआ 1 लाख रुपये तक का इजाफा, देखिए नई प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 03, 2024 04:37 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia and Kushaq

  • स्कोडा कुशाक की कीमत में सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक की हुई बढ़ोतरी
  • दूसरी तरफ स्कोडा स्लाविया की 64,000 रुपये तक बढ़ाई गई कीमत 
  • ब्रांड की भारत में फ्लैगशिप एसयूवी स्कोडा कोडिएक की कीमत में नहीं किया गया कोई फेरबदल

साल 2024 शुरू हो चुका है और अब कई कारमेकर अपने लाइनअप में मौजूद कारों की कीमत बढ़ा रहे हैं। सिट्रोएन के बाद अब स्कोडा ने अपनी स्लाविया और कुशाक जैसी कारों की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि कंपनी ने स्कोडा कोडिएक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। स्लाविया और कुशाक की वेरिएंट अनुसार अपडेटेड कीमत कुछ इस प्रकार से है:

स्कोडा स्लाविया

Skoda Slavia

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

मैनुअल

एक्टिव 1.0 टीएसआई मैनुअल

10.89 लाख रुपये

11.53 लाख रुपये

+64,000 रुपये

एंबिशन प्लस 1.0 टीएसआई मैनुअल

12.49 लाख रुपये

वेरिएंट बंद

उपलब्ध नहीं

एंबिशन 1.0 टीएसआई मैनुअल

13.29 लाख रुपये

13.43 लाख रुपये

+14,000 रुपये

स्टाइल (नॉन सनरूफ) 1.0 टीएसआई मैनुअल

14.62 लाख रुपये

14.62 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एंबिशन 1.5 टीएसआई मैनुअल

15.04 लाख रुपये

15.23 लाख रुपये

+19,000 रुपये

स्टाइल 1.0 टीएसआई मैनुअल

15.12 लाख रुपये

15.63 लाख रुपये

+51,000 रुपये

स्टाइल मैट 1.0 टीएसआई मैनुअल

15.52 लाख रुपये

15.52 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल 1.5 टीएसआई मैनुअल

17.32 लाख रुपये

17.43 लाख रुपये

+11,000 रुपये

स्टाइल एलिगेंस 1.5 टीएसआई मैनुअल

17.52 लाख रुपये

17.52 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल मैट 1.5 टीएसआई मैनुअल

17.72 लाख रुपये

17.72 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

ऑटोमैटिक

एंबिशन प्लस 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

13.79 लाख रुपये

वेरिएंट बंद

उपलब्ध नहीं

एंबिशन 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

14.59 लाख रुपये

14.73 लाख रुपये

+14,000 रुपये

एंबिशन 1.5 टीएसआई डीएसजी

16.34 लाख रुपये

16.63 लाख रुपये

+29,000 रुपये

स्टाइल 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

16.32 लाख रुपये

16.93 लाख रुपये

+61,000 रुपये

स्टाइल मैट 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

16.72 लाख रुपये

16.72 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल 1.5 टीएसआई डीएसजी

18.72 लाख रुपये

18.83 लाख रुपये

+11,000 रुपये

स्टाइल एलिगेंस 1.5 टीएसआई डीएसजी

18.92 लाख रुपये

18.92 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल मैट 1.5 टीएसआई डीएसजी

19.12 लाख रुपये

19.12 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

 

  • स्कोडा स्लाविया के बेस वेरिएंट एक्टिव की कीमत 64,000 रुपये तक बढ़ गई है। 
  • बता दें कि स्कोडा ने स्लाविया सेडान के एंबिशन प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया है जिसे 2023 के पिछले फेस्टिवल सीजन के दौरान सीमित समय के लिए उतारा गया था।
  • दूसरी तरफ इस कॉम्पैक्ट सेडान के मिड वेरिएंट एंबिशन की कीमत में 29,000 रुपये का अतिरिक्त इजाफा कर दिया है। 
  • इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट स्टाइल भी अब 61,000 रुपये ज्यादा महंगा हो गया है।
  • इसके नॉन सनरूफ स्टाइल वेरिएंट के साथ साथ मैट और एलिगेंस एडिशन की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। 
  • अब स्कोडा स्लाविया कार की कीमत 11.53 लाख रुपये से लेकर 19.12 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन की कारें हुईं महंगी, 32,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

स्कोडा कुशाक

Skoda Kushaq

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

मैनुअल

एक्टिव 1.0 टीएसआई मैनुअल

10.89 लाख रुपये

11.89 लाख रुपये

+1 लाख रुपये

ओनिक्स प्लस 1.0 टीएसआई मैनुअल

11.59 लाख रुपये

वेरिएंट बंद

उपलब्ध नहीं

ओनिक्स1.0 टीएसआई मैनुअल

12.39 लाख रुपये

12.79 लाख रुपये

+40,000 रुपये

एंबिशन 1.0 टीएसआई मैनुअल

13.53 लाख रुपये

14.19 लाख रुपये

+66,000 रुपये

एंबिशन 1.5 टीएसआई मैनुअल

15.18 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

+81,000 रुपये

स्टाइल (नॉन सनरूफ) 1.0 टीएसआई मैनुअल

15.91 लाख रुपये

15.91 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल 1.0 टीएसआई मैनुअल

16.11 लाख रुपये

16.59 लाख रुपये

+48,000 रुपये

स्टाइल मैट एडिशन 1.0 टीएसआई मैनुअल

16.19 लाख रुपये

16.19 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

मॉन्टे कार्लो 1.0 टीएसआई मैनुअल

16.81 लाख रुपये

17.29 लाख रुपये

+48,000 रुपये

स्टाइल 1.5 टीएसआई मैनुअल

18.11 लाख रुपये

18.39 लाख रुपये

+28,000 रुपये

स्टाइल मैट एडिशन 1.5 टीएसआई मैनुअल

18.19 लाख रुपये

18.19 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल एलिगेंस 1.5 टीएसआई मैनुअल

18.31 लाख रुपये

18.31 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

मॉन्टे कार्लो 1.5 टीएसआई मैनुअल

18.81 लाख रुपये

19.09 लाख रुपये

+28,000 रुपये

ऑटोमैटिक

एंबिशन 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

15.33 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये

+16,000 रुपये

एंबिशन 1.5 टीएसआई डीएसजी

16.98 लाख रुपये

17.39 लाख रुपये

+41,000 रुपये

स्टाइल 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

17.71 लाख रुपये

17.89 लाख रुपये

+18,000 रुपये

स्टाइल मैट एडिशन 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

17.79 लाख रुपये

17.79 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

मॉन्टे कार्लो 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक

18.41 लाख रुपये

18.59 लाख रुपये

+18,000 रुपये

स्टाइल 1.5 टीएसआई डीएसजी

19.31 लाख रुपये

19.79 लाख रुपये

+48,000 रुपये

स्टाइल मैट एडिशन 1.5 टीएसआई डीएसजी

19.39 लाख रुपये

19.39 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्टाइल एलिगेंस 1.5 टीएसआई डीएसजी

19.51 लाख रुपये

19.51 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

मॉन्टे कार्लो 1.5 टीएसआई डीएसजी

20.01 लाख रुपये

20.49 लाख रुपये

+48,000 रुपये

  • स्कोडा कुशाक का बेस वेरिएंट एक्टिव खरीदने के लिए अब ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे। बेस वेरिएंट से ऊपर वाले वेरिएंट ओनिक्स प्लस वेरिएंट को कंपनी ने बंद कर दिया है।
  • स्लाविया की ही तरह स्कोडा कुशाक के नॉन सनरूफ स्टाइल वेरिएंट के साथ साथ इसके मैट एवं एलिगेंस एडिशंस की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। 
  • स्कोडा कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन की कीमत भी अब 48,000 रुपये तक बढ़ गई है।
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मिड वेरिएंट एंबिशन की कीमत 81,000 रुपये तक बढ़ाई गई है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट स्टाइल अब 48,000 रुपये तक महंगा हो गया है।
  • अब स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमत 11.89 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, 16 जनवरी को होगी लॉन्च

स्कोडा भारत में दो न्यू जनरेशन मॉडल्स और अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जिनके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience