• English
  • Login / Register

2024 हुंडई क्रेटा के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, 16 जनवरी को होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 03, 2024 03:37 pm | सोनू | हुंडई क्रेटा

  • 471 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई क्रेटा को पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जाएगा, हालांकि इस बार इसमें नई वरना का टर्बो-पेट्रोल इंजन भी शामिल किया जाएगा

2024 Hyundai Creta

  • फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो चुकी है।

  • इसे सात वेरिएंट्सः ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में पेश किया जाएगा।

  • यह तीन इंजन और चार गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी।

  • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की 2024 में अच्छी शुरुआत होती दिख रही है और यह चीज खासकर उन लोगों लिए एकदम सही रहेगी जो नई हुंडई क्रेटा का इंतजार कर रहे हैं। नई क्रेटा का ऑफिशियल टीजर जारी हो चुका है और कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। अब हमें इसके वेरिएंट और इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन की जानकारी मिली है, जिनके बारे में जानेंगे आगेः

इंजन और गियरबॉक्स

2024 Hyundai Creta

2024 हुंडई क्रेटा में पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा। हालांकि इस बार इसमें नई वरना वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलेगी, लेकिन इस इंजन के साथ केवल एक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यहां देखिए इसकी टेक्निकल डिटेल्सः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (नया)

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

वरना में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि क्रेटा में इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

वेरिएंट वाइज पावरट्रेन ऑप्शन

नई क्रेटा कार को 7 वेरिएंट्सः ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में पेश किया जाएगा। यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज इंजन-गियरबॉक्स की डिटेल्सः

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल एमटी

1.5-लीटर डीजल एटी

ईएक्स

एस

एस (ओ

एसएक्स

✅*

एसएक्स टेक

✅*

✅*

✅*

एसएक्स (ओ)

✅*

✅*

✅*

✅*

✅*

*ड्यूल-टोन में भी उपलब्ध

नई क्रेटा के सभी वेरिएंट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन इसमें केवल टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में दिया जाएगा, जबकि डीजल इंजन 2024 क्रेटा एसएक्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में मिलेगा।

इसके मिड वेरिएंट एस (ओ) और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में सबसे ज्यादा पावरट्रेन की चॉइस मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 2024 में हुंडई लॉन्च करेगी ये पांच नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर

हुंडई ने क्रेटा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को पूरी तरह अपडेट किया है। यह पहले से ज्यादा मस्क्यूलर और ज्यादा प्रीमियम हो गई है। इसके डिजाइन में हुए अपडेट की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, नए बंपर और नई ग्रिल दी गई है। केबिन में डैशबोर्ड को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और यहां इंटीग्रेटेड ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। डिजाइन और फीचर अपग्रेड की ज्यादा जानकारी के लिए आप 2024 हुंडई क्रेटा बुकिंग शुरू स्टोरी देख सकते हैं।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 Hyundai Creta rear

2024 हुंडई क्रेटा भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होगी और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
suresh
Jan 7, 2024, 9:17:36 AM

Excellent ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience