• English
  • Login / Register

2024 हुंडई क्रेटा का ऑफिशियल टीजर हुआ जारीः 25,000 रुपये में बुकिंग हुई शुरू, 16 जनवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 02, 2024 03:59 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 473 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई क्रेटा के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें नए कंफर्ट व सेफ्टी फीचर भी शामिल किए जाएंगे

2024 Hyundai Creta

  • हुंडई ने सेकंड जनरेशन क्रेटा को भारत में 2020 में लॉन्च किया था और अब इसे पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।

  • इसे सात वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू हो चुकी है।

  • इसके एक्सटीरियर में बड़ी और नई ग्रिल, और कनेक्टड लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा।

  • केबिन में नया डैशबोर्ड, पतले एसी वेंट्स और ड्यूल डिस्प्ले दी गई है।

  • इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।

  • इसमें नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा पहले वाले इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

  • इसे 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) स शुरू हो सकती है।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा का पहला ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है। इसी के साथ हुंडई ने नई क्रेटा कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। यह एसयूवी कार सात वेरिएंट्सः ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में मिलेगी।

बाहर से कैसी होगी नई क्रेटा?

2024 Hyundai Creta

टीजर में इसके कुछ ही डिजाइन अपडेट की जानकारी सामने आई है। हुंडई ने नई क्रेटा को ‘सेंसुइस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन थीम पर तैयार किया है और इसमें आगे एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, नई और स्प्लिट क्वाड-बीम हेडलाइट सेटअप (वर्टिकल पोजिशन), नई बड़ी ग्रिल और नया बंपर दिया गया है।

2024 Hyundai Creta rear

टीजर में पीछे से इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है और पीछे की तरफ इसमें नया टेलगेट, कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें, और दो एल शेप्ड एलईडी डीआरएल पेटर्न दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वेरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग और नया बंपर भी दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर नए अलॉय व्हील को छोड़कर ज्यादा कोई बड़े बदलाव नजर नहीं आएंगे।

केबिन अपग्रेड

2024 Hyundai Creta cabin

हुंडई ने 2024 क्रेटा के केबिन का टीजर भी जारी किया है जिसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन थीम दी गई है और इसके केबिन में हुए बड़े अपडेट की साफ झलक दिखाई दी है। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से नया है और यह ज्यादा प्रीमियम भी है। इसमें सेल्टोस की तरह ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। पैसेंजर साइड में डैशबोर्ड के ऊपर वाले हिस्से में पियानो ब्लैक पेनल में साइड एसी वेंट्स और नीचे एम्बिएंट लाइटिंग के साथ नया ओपन स्टोरेज एरिया दिया गया है। नई क्रेटा एसयूवी में नए पतले सेंट्रल एसी वेंट्स के साथ नया टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल भी दिया जा सकता है।

सेंटर कंसोल का नीचला हिस्सा अभी भी क्लाइमेट कंट्रोल पैनल तक जा रहा है लेकिन यहां पर कंपनी ने बदलाव किए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक (एम्बिएंट लाइटिंग के साथ), गियर शिफ्टर और फ्रंट कपहोल्डर दिए गए हैं।

फीचर और सेफ्टी

2024 क्रेटा में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे नए फीचर दिए जाएंगे।

Hyundai Creta panoramic sunroof

इसके अलावा इसमें पहले की तरह फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलना भी जारी रहेंगे।

इंजन

नई क्रेटा में पहले वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) और डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) मिलना जारी रहेंगे। इसके अलावा इसमें नई हुंडई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) भी दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 हुंडई क्रेटा को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience