• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी से उठा पर्दाः नए डिजाइन और ज्यादा फीचर के साथ जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

संशोधित: जनवरी 05, 2024 03:07 pm | सोनू | टाटा पंच ईवी

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

इच्छुक ग्राहक पंच ईवी को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं

Tata Punch EV

भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी होगी। टाटा ने इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है और 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

पंच ईवी का डिजाइन, फीचर और वेरिएंट नाम नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड है, और इसे भी दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह कुल पांच वेरिएंट्सः स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में मिलेगी। हालांकि इसका लॉन्ग रेंज वर्जन केवल तीन वेरिएंट में मिलेगा और इसमें कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर मिलेंगे।

नेक्सन ईवी इंस्पायर्ड डिजाइन

पहली नजर में आपको नेक्सन ईवी और पंच ईवी के एक्सटीरियर डिजाइन में काफी चीजें कॉमन दिखाई देंगी। पंच इलेक्ट्रिक में स्प्लिट लाइटिंग सेटअप वाली ट्राएंगुलर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं जिनके ऊपर वाले पोर्शन में नई एलईडी डीआरएल दी गई है। इसमें बंपर के नीचे वाले हिस्से में बड़ा एयरबैग और एक स्लिवर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल में नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर के नीचे वाले पोर्शन में ‘.ईवी’ बैजिंग दी गई है। पीछे की तरफ अपडेट एलईडी टेललाइट और सिल्वर स्किड प्लेट को छोड़कर और कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं।

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी कुल पांच एक्सटीरियर कलरः ब्लैक रूफ के साथ प्रीस्टिन व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ सीवीड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ फीयरलेस रेड, और ब्लैक रूफ के साथ एम्पावर्ड ऑक्साइड में मिलेगी।

केबिन अपडेट

टाटा ने इसके केबिन को भी अपडेट किया है और इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक अपग्रेड दिए गए हैं। इसमें नए सेंट्रल एसी वेंट्स, नया सेंटर कंसोल, टाटा का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

पंच ईवी के फीचर की बात करें तो इसमें नेक्सन ईवी की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

इसके पावरट्रेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है, हालांकि यह जरूर कंफर्म हो चुका है कि पंच ईवी टाटा के नए एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल (एक्टी.ईवी) आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो पैडल शिफ्टर्स के जरिए काम करता है।

पंच ईवी 7.2किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगी। इसके साथ 3.3किलोवॉट वॉलबॉक्स चार्जर भी मिलेगा।

लॉन्च और प्राइस

Tata Punch EV rear

हमारा मानना है कि टाटा पंच ईवी को जनवरी 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसे एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
brijesh kumar singh
Jan 10, 2024, 9:53:59 PM

Charging is a great problem

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा पंच ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience