2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के केबिन से जुड़ी जानकारी हुई लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 04, 2024 04:14 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 545 Views
  • Write a कमेंट

अपडेट केबिन में बड़ी टचस्क्रीन और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है

2024 Mahindra XUV400

  • महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था।

  • इसका ‘प्रो’ बैजिंग नाम से नया वेरिएंट आ सकता है जो इसका नया टॉप मॉडल होगा।

  • केबिन अपडेट में रियर एसी वेंट्स और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है।

  • इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

  • इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

2023 के आखिर में कुछ ऐसी खबरें आई थी कि जल्द महिंद्रा एक्सयूवी400 का ज्यादा फीचर लोडेड अवतार आएगा और इसे नए ‘प्रो’ बैजिंग के साथ पेश किया जा सकता है। अब इंटरनेट पर अपडेट इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक वीडियो सामने आया है जिससे संकेत मिले हैं इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

अपडेट केबिन की जानकारी आई सामने

2024 Mahindra XUV400 cabin
2024 Mahindra XUV400 fully digital driver's display

केबिन में जो सबसे बड़े अपडेट नजर आए हैं उनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इतनी ही बड़ी ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नया क्लाइमेट कंट्रोल, और रियर एसी वेंट्स शामिल है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल है।

इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के सेफ्टी फीचर में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग

2024 Mahindra XUV400 electric powertrain

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में 150पीएस/310एनएम इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।

यहां देखिए इसका चार्जिंग टाइमः

  • 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जरः 50 मिनट (0 से 80 प्रतिशत)

  • 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर: 6.5 घंटा

  • 3.3 किलोवॉट घरेलू चार्जर: 13 घंटा

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 से उठा पर्दाः फुल चार्ज में 800 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, टेस्ला मॉडल 3 को देगी टक्कर

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 Mahindra XUV400 rear

2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला पहले की तरह टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience