पिछले सप्ताह की टॉप-5 ऑटोमोटिव हेडलाइंस पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 29, 2024 02:49 pm । भानु । टाटा टियागो
- 191 Views
- Write a कमेंट
जनवरी के आखिरी सप्ताह में टाटा ने देश की पहली ऑॅटोमैटिक सीएनजी कार की बुकिंग शुरू करने के साथ अपने लाइनअप की कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही सिट्रोएन ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक का नया वेरिएंट लॉन्च किया और महिंद्रा ने अपनी एक पॉपुलर एसयूवी में फीचर एडजस्टमेंट्स भी किए। पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा खास इसपर डालिए एक नजरः
टियागो/टिगॉर सीएनजी ऑटोमैटिक की बुकिंग हुई शुरू
पिछले सप्ताह टाटा ने टियागो और टिगॉर सीएनजी के ऑटोमैटिक मॉडल की बुकिंग शुरू की। टियागो और टिगॉर देश की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें होंगी। इसके अलावा कंपनी ने टियागो,टियागो एनआरजी और टिगॉर के तीन नए कलर ऑप्शंस भी पेश किए।
सिट्रोएन ईसी3 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च
सिट्रोएन ईसी3 का नया टॉप वेरिएंट शाइन लॉन्च हुआ है जिसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। पहले ईसी3 दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में ही उपलब्ध थी। इस वेरिएंट के डिजाइन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टाटा पंच ईवी की डिलीवरी हुई शुरू
दो सप्ताह पहले टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी लॉन्च हुई थी और अब कंपनी ने पंच ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है।
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन से हटाए ये फीचर्स
महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन के मिड वेरिएंट जेड6 की फीचर लिस्ट में बदलाव किए हैं और साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ा दी है। अब 2024 में इस वेरिएंट को ऑर्डर करने वालों को ये सब बदलाव मिलेंगे।
टाटा की कारें होंगी महंगी
टाटा जल्द अपने लाइनअप में मौजूद कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कीमत बढ़ने से नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट,हैरियर और नेक्सन की इंट्रोडक्टरी प्राइस खत्म हो जाएगी।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक अब डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू
अब कस्टमर्स सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक मॉडल को डीलरशिप्स पर देखने जा सकते हैं। अभी तक इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्र्रांसमिशन का ही ऑप्शन मिल रहा था। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक 29 जनवरी के दिन लॉन्च होगी।
पोर्श मकैन इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुई शुरू
पोर्श ने भारत में ऑल न्यू इलेक्ट्रिक कार मकैन टर्बो ईवी को लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की बुकिंग भी शुरू कर दी है और कस्टमर्स को 2024 की दूसरी छमाही तक इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी।