• English
  • Login / Register

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की डिलीवरी आज से होगी शुरू

प्रकाशित: जनवरी 22, 2024 10:54 am । स्तुतिटाटा पंच ईवी

  • 208 Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच ईवी में कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं और इसके बड़े बैटरी पैक वेरिएंट्स की सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर है

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह टाटा की पहली कार है जो नए एक्टी.ईवी प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है। कंपनी ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी आज से देनी शुरू करेगी।

पंच ईवी वेरिएंट

पंच ईवी पांच वेरिएंट - स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में उपलब्ध है। इसके टॉप 3 वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ेंः टाटा पंच इलेक्ट्रिक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

पंच ईवी बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

Tata Punch EV Rear

पंच इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन और लॉन्ग बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर है। टाटा पंच ईवी कार में स्मॉल बैटरी पैक वर्जन के साथ 82 पीएस की पावर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर दी गई है, जबकि लॉन्ग बैटरी पैक वर्जन के साथ 122 पीएस और 190 एनएम पावर आउटपुट देने वाली मोटर दी गई है। इसके दोनों बैटरी पैक्स 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं जिसके जरिए इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

पंच ईवी फीचर

रेगुलर पंच की तुलना में टाटा पंच ईवी की केवल फ्रंट प्रोफाइल ही नई नहीं है, बल्कि इसमें कई सारे नए फीचर अपडेट्स भी दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इंफोटेनमेंट और ड्राइवर क्लस्टर के लिए 10.25-इंच डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और आर्केड, ईवी ऐप दिया गया है। टाटा पंच ईवी में ड्राइव सिलेक्टर के लिए बिल्ट-इन डिस्प्ले के साथ ज्वैल्ड रोटरी डायल दिया गया है।

Tata Punch EV Dashboard

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट व्यूइंग मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पंच ईवी प्राइस

पंच ईवी को टाटा के लाइनअप में टियागो ईवी और नेक्सन ईवी के बीच में पोज़िशन किया गया है। यहां देखें टाटा पंच ईवी की इंट्रोडक्ट्री कीमत:

 

मिड-रेंज (25केडब्ल्यूएच) 

लॉन्ग रेंज (35 केडब्ल्यूएच)

एक्स-शोरूम प्राइस 

10.99 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये 

12.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये 

पंच इलेक्ट्रिक के सनरूफ वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

यह भी देखें: टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience