• English
    • Login / Register

    टाटा पंच इलेक्ट्रिक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

    संशोधित: जनवरी 18, 2024 12:26 pm | स्तुति | टाटा पंच ईवी

    • 569 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा पंच ईवी में ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है

    Tata Punch EV

    टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। पंच ईवी टाटा के नए एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं। यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। टाटा पंच ईवी के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स दिए गए हैं इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट

    कीमत : 10.99 लाख रुपये

    Tata Punch EV

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स

    • कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • इल्युमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील

    • कूल्ड ग्लवबॉक्स

    • टच कंट्रोल्स के साथ ऑटोमेटिक एसी

    • एयर प्यूरीफायर

    •  फ्रंट पावर विंडो

    • मल्टीमोड रीजेन

    • ड्राइव मोड (सिटी व स्पोर्ट)


    • कोई नहीं

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

    • हिल होल्ड असिस्ट

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • आईएसोफ़िक्स

    • रियर पार्किंग सेंसर

    टाटा पंच ईवी के बेस वेरिएंट स्मार्ट में कई बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट में स्मॉल 25 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 315 किलोमीटर है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल और 15-इंच स्टील व्हील्स शामिल हैं। पंच ईवी के बेस वेरिएंट में ऑटो एसी और हाइट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, 10.99 लाख रुपये प्राइस पर भी इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है जिसकी इसमें काफी कमी खलती है। 

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस

    कीमत : 11.49 लाख रुपये 

    बेस वेरिएंट स्मार्ट के मुकाबले स्मार्ट प्लस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी

    • कोई नहीं 

    • डे/नाइट आईआरवीएम 

    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

    • मल्टी-मोड रीजेन के लिए पैडल शिफ्टर्स

    • ऑल फोर पावर विंडो

    • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (2 ट्वीटर)

    • कोई नहीं 

    बेस वेरिएंट के मुकाबले टाटा पंच ईवी के स्मार्ट प्लस वेरिएंट में 50,000 रुपये अतिरिक्त प्राइस पर इंफोटेनमेंट सिस्टम (पंच पेट्रोल मॉडल वाला) और ऑल पावर विंडो दी गई है। इसमें मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में केवल एक बैटरी पैक ही दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025 से पहले नहीं होगी लॉन्च

    टाटा पंच ईवी एडवेंचर

    कीमत 

    स्टैंडर्ड 

    11.99 लाख रुपये 

    लॉन्ग रेंज 

    12.99 लाख रुपये 

    Tata Punch EV Adventure

    बेस वेरिएंट स्मार्ट के मुकाबले पंच ईवी एडवेंचर वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • फॉलो मी होम फीचर के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ एलईडी डीआरएल

    • सिक्वेन्शियल फ्रंट इंडिकेटर्स

    • कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप

    • 16 इंच के स्टाइलिश स्टील व्हील्स (लॉन्ग रेंज)

    • ज्वेल्ड ड्राइव मोड सिलेक्टर (लॉन्ग रेंज)

    • क्रूज कंट्रोल

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन 

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • 7.2 किलोवाट एसी फास्ट चार्जर ऑप्शन (लॉन्ग रेंज)

    • मल्टी ड्राइव मोड (स्पोर्ट, सिटी और इको) - लॉन्ग रेंज

    • कोई भी नहीं 

    केवल लॉन्ग रेंज के साथ :

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • हिल डिसेंट और हिल होल्ड कंट्रोल

    • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

    टाटा पंच इलेक्ट्रिक में मिड-वेरिएंट एडवेंचर से बड़ा 35 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलना शुरू होता है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर है। इस वेरिएंट में पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई काम के फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इनमें अधिकांश फीचर पंच ईवी लॉन्ग रेंज तक ही सीमित हैं। पंच इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सिक्वेन्शियल लाइटिंग एलिमेंट्स और बड़े व्हील्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    टाटा पंच ईवी एडवेंचर एस 

    यदि आप टाटा पंच ईवी के मिड-वेरिएंट एडवेंचर एस (स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज दोनों) के साथ सनरूफ का ऑप्शन चाहते हैं तो ऐसे में आपको अतिरिक्त 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। ज्यादा प्राइस पर आपको इसमें ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर फिनिश का ऑप्शन भी मिल सकेगा।

    टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड

    स्टैंडर्ड 

    12.79 लाख रुपये 

    लॉन्ग रेंज 

    13.99 लाख रुपये 

    Tata Punch EV side

    मिड वेरिएंट एडवेंचर के मुकाबले पंच ईवी के एम्पावर्ड वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

    • ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन

    • डीआरएल पर स्मार्ट चार्जिंग इंडिकेटर 

    • रूफ रेल्स 

    • शार्क फिन एंटीना

    • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

    • ऑटो फोल्ड ओआरवीएम

    • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर 

    • यूएसबी सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट (45 वाट)

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • ऑटो हेडलैम्प्स

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • ऑटो डिफॉगर के साथ रियर वाइपर

    • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले

    • एसओएस कॉलिंग फ़ंक्शन

    • रियर पार्किंग कैमरा

    इस वेरिएंट से पंच ईवी में कई सारे हाइलाइट फीचर्स मिलना शुरू हो जाते हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं। टाटा पंच ईवी के एम्पावर्ड वेरिएंट में 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स दी गई है, जिसके चलते यह लुक्स में काफी प्रीमियम नज़र आती है। इसमें स्मार्ट चार्जिंग इंडिकेटर भी दिया गया है जो डीआरएल में इंटीग्रेटेड है। पंच ईवी एम्पावर्ड वेरिएंट के केबिन में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ) और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

    हालांकि, यह टाटा पंच ईवी का फुली फीचर लोडेड वेरिएंट नहीं है।

    टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड एस

    एम्पावर्ड वेरिएंट के मुकाबले 50,000 रुपये अतिरिक्त प्राइस पर आप टाटा पंच ईवी का एस और लॉन्ग रेंज एम्पावर्ड वेरिएंट चुन सकते हैं। ज्यादा प्राइस पर इसमें वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और केबिन के अंदर मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस

    कीमत 

    स्टैंडर्ड 

    13.29 लाख रुपये 

    लॉन्ग रेंज 

    14.49 लाख रुपये 

    Tata Punch EV Interioe

    रेगुलर एम्पावर्ड वेरिएंट के मुकाबले एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    कोई भी नहीं 


    • लैदर सीटें 


    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

      वायरलेस फ़ोन चार्जर


    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

      आर्केड.ईवी ऐप सुइट

    • 360-डिग्री कैमरा

      ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

    एम्पावर्ड प्लस पंच ईवी का टॉप वेरिएंट है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आर्केड.ईवी ऐप दिया गया है जिसके जरिए आप ओटीटी एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं और कार पार्क होने पर इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर गेम्स भी खेल सकते हैं।

    टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस

    टाटा पंच ईवी के एम्पावर्ड वेरिएंट में वॉइस असिस्टेड सनरूफ नहीं दिया गया है। सनरूफ के लिए आपको अतिरिक्त 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें मूड लाइटिंग फीचर भी मिलेगा।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। स्मॉल बैटरी पैक वर्जन में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर 122 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन 315 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है, जबकि बड़े बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर बताई गई है।

    टाटा की यह माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 50 किलोवॉट डीसी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। यह गाड़ी 7.2 किलोवॉट और 3.3 किलोवॉट एसी चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यहां देखें इसका चार्जिंग टाइम:

    चार्जर 

    टाइम 

    स्टैंडर्ड 

    लॉन्ग रेंज 

    7.2 किलोवॉट (10 -100 %)

    3.6 घंटे 

    5 घंटे 

    3.3 किलोवॉट (10 -100 %)

    9.4 घंटे 

    13.5 घंटे 

    कीमत व मुकाबला

    भारत में टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। यह टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगॉर ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

    यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा पंच ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience