महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड6 वेरिएंट में अब नहीं मिलेंगे ये काम के फीचर्स, जानिए कंपनी ने क्यों हटाए ये फीचर
प्रकाशित: जनवरी 25, 2024 10:44 am । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
स्कॉर्पियो एन जेड6 में अब छोटा टचस्क्रीन दिया गया है और इसमें एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अभाव है
-
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की फीचर लिस्ट अपडेट हुई है।
-
सबसे ज्यादा बदलाव इसके मिड वेरिएंट जेड6 में हुए हैं।
-
इसमें अब छोटी 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलती है।
-
इस वेरिएंट में कूल्ड ग्लव बॉक्स और 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले जैसे फीचर मिलना बंद हो गए हैं।
-
स्कॉर्पियो एन जेड6 की कीमत 31,000 रुपये तक बढ़ गई है।
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी एसयूवी कारों की प्राइस में इजाफा किया है जिसमें एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भी शामिल थी। अब कंपनी ने लागत को कम करने के स्कॉर्पियो एन के लोअर वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स की कटौती की है और यह कटौती खासतौर पर इसके मिड वेरिएंट जेड6 में हुई है।
स्कॉर्पियो एन जेड6 में क्या हुए बदलाव?
2024 अपडेट से पहले जेड6 वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, महिंद्रा का एड्रेनॉक्स इंटरफेस, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले मिलती थी। इसमें कनेक्टेड कार फीचर और वॉइस असिस्ट बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी भी शामिल थी। इसके अलावा स्कॉर्पियो एन जेड6 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले भी दी गई थी।
अब जेड6 वेरिएंट की कीमत पहले से 31,000 रुपये तक बढ़ गई है और इसमें ऊपर बताए फीचर भी मिलना बंद हो गए हैं। अब इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो केवल वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है, और इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी नहीं दी गई है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब 4.2-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले दी गई है।
पहले महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन में कूल्ड ग्लव बॉक्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रखा था, लेकिन अब यह फीचर केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स जेड8 और जेड8एल में ही मिलता है।
स्कॉर्पियो एन इंजन और ट्रांसमिशन
महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (203 पीएस/ 380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/300 एनएम से 175 पीएस/ 400 एनएम) का विकल्प मिलता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ज्यादा पावरफुल डीजल के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है।
स्कॉर्पियो एन जेड6 वेरिएंट में केवल डीजल इंजन मिलता है।
प्राइस और कंपेरिजन
वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस से है।
यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस