अक्टूबर 2022 में लॉन्च होंगी ये टॉप 5 अपकमिंग कार
प्रकाशित: सितंबर 30, 2022 07:26 pm । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा
- 2K Views
- Write a कमेंट
इस महीने एक नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी और शायद दो प्रीमियम हैचबैक के सीएनजी वर्जन पेश किए जाएंगे।
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर कई नई कार भी लॉन्च होने वाली है। अक्टूबर में बीवायडी इंडिया अपनी सेकंड कार को पेश करने जा रही है। इसके अलवा दो नई सीएनजी कारों को लॉन्चिंग भी दे सकती है।
यहां देखिए अक्टूबर में लॉन्च होने वाली टॉप 5 कारों की लिस्टः
बीवायडी अट्टो 3
लॉन्च डेट: 11 अक्टूबर
संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये से शुरू
बीवायडी ने हाल ही में ई6 एमपीवी कार के साथ भारत के प्राइवेट पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एंट्री की है। देश में कंपनी की सेकंड कार अट्टो 3 एसयूवी होगी। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसके अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 50केडब्ल्यूएच और 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसकी रेंज 420 किलोमीटर तक है। इसमें 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और फुल एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं। अट्टो 3 को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा और यह एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में मिल सकती है। इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। यह एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना की तरह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में पोजिशन की जाएगी।
टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी
लॉन्च डेट: अक्टूबर के आखिर तक
संभावित प्राइस: 8.5 लाख रुपये से शुरू
हाल ही में दिल्ली आरटीओ के डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं जिनके अनुसार टोयोटा जल्द ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट्स उतार सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली प्रीमियम हैचबैक कार हो सकती है जिसके सीएनजी वेरिएंट पेश किया जाएंगे। आरटीओ डॉक्यूमेंट्स के अनुसार इसके बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी तीनों वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 77पीएस की पावर और 98.5एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
मारुति बलेनो सीएनजी
लॉन्च डेट : अक्टूबर के आखिर में
संभावित प्राइस - 8.5 लाख रुपए से शुरू
टोयोटा ग्लैंजा की तरह ही मारुति बलेनो का सीएनजी वर्जन भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी की भारत में सात सीएनजी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बलेनो कार में स्विफ्ट और डिज़ायर हैचबैक वाला ही इंजन दिया गया है जिसके साथ सीएनजी किट पहले से ही मिलती है। इस गाड़ी में लगे इंजन का पावर फिगर डिज़ायर और स्विफ्ट से मिलता जुलता होगा जो सीएनजी मोड पर 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क देती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
निसान मिस्ट्री कार
लॉन्च डेट - 18 अक्टूबर
निसान जल्द ही कुछ नया लेकर आने वाली है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल कुछ डिटेल्स साझा नहीं की है। लेकिन, अनुमान है कि कंपनी फुली इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आरिया ईवी को उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी इंपोर्टेड मॉडल एक्स-ट्रेल एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है जो यूरोपियन मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
अन्य लॉन्च
- फेस्टिव सीजन के मौके पर कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्पेशल/लिमिटेड एडिशंस और नए वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती हैं।
- उम्मीद जताई जा रही थी कि महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ को सितंबर में लॉन्च करेगी, लेकिन अब अनुमान है कि कंपनी इसे अगले महीने तक उतार सकती है। एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- एमजी अपनी ज़ेडएस ईवी के बेस वेरिएंट एक्साइट की कीमतों से पर्दा उठाएगी और इसकी बिक्री भी जल्द शुरू करेगी।