निसान इंडिया 18 अक्टूबर को करेगी कई नई घोषणाएं
प्रकाशित: सितंबर 28, 2022 10:59 am । स्तुति । निसान एक्स-ट्रेल
- 950 Views
- Write a कमेंट
निसान भारत में नई इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार से पर्दा उठा सकती है।
- वर्मतान में निसान की भारत में मैग्नाइट और किक्स जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
- कंपनी अब भारत में आरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को उतार सकती है।
- भारत में ही तैयार किए जाने वाले अपकमिंग मॉडल्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
निसान इंडिया 18 अक्टूबर को नई घोषणा करने वाली है। उम्मीद है कि यह घोषणा कंपनी की ब्रांड स्ट्रेटेजी को लेकर हो सकती है या फिर कंपनी इस दिन अपनी अगली पेशकश का खुलासा भी कर सकती है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए निमंत्रण में 'मूव बियॉन्ड' टैगलाइन दी गई है जिसका अर्थ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित हो सकता है।
वर्तमान में निसान इंडिया के लाइनअप में मैग्नाइट (Magnite) और किक्स जैसी कारें मौजूद हैं। भले ही मार्केट में मैग्नाइट का अच्छा सेल्स रिकॉर्ड है, लेकिन कंपनी को भारत में नया मॉडल उतारे काफी लंबा समय हो गया है।
निसान कौनसी कारें लॉन्च कर सकती है?
निसान की इलेक्ट्रिक एसयूवी आरिया ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है, अनुमान है कि कंपनी अब इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। आरिया एसयूवी कार दो बैटरी पैक ऑप्शंस 63 केडब्ल्यूएच और 87 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसमें निसान की प्रोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है।
यूरोपियन मार्केट में आरिया एसयूवी की प्राइस 38 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है। यदि कंपनी इस कार को भारत लाती है तो यह इम्पोर्ट टैरिफ के चलते थोड़ा महंगा मॉडल साबित हो सकता है क्योंकि इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कंपनी भारत में अपना दूसरा व्हीकल एक्स-ट्रेल भी उतार सकती है जिसका मौजूदा वर्जन यूरोपियन मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। अगर कंपनी एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च करती है तो इसे आरिया एसयूवी की तरह ही इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
अब देखना यह होगा कि निसान 18 अक्टूबर को क्या घोषणा करती है और कंपनी की लॉन्च होने वाली अगली कार कौनसी होगी। यदि कंपनी अपने ग्लोबल मॉडल्स को भारत में उतारती है तो उम्मीद है कि उनमें नई डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, मगर इनकी प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है क्योंकि इन मॉडल्स को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
निसान भारत में नई इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार से पर्दा उठा सकती है।
- वर्मतान में निसान की भारत में मैग्नाइट और किक्स जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
- कंपनी अब भारत में आरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को उतार सकती है।
- भारत में ही तैयार किए जाने वाले अपकमिंग मॉडल्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
निसान इंडिया 18 अक्टूबर को नई घोषणा करने वाली है। उम्मीद है कि यह घोषणा कंपनी की ब्रांड स्ट्रेटेजी को लेकर हो सकती है या फिर कंपनी इस दिन अपनी अगली पेशकश का खुलासा भी कर सकती है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए निमंत्रण में 'मूव बियॉन्ड' टैगलाइन दी गई है जिसका अर्थ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित हो सकता है।
वर्तमान में निसान इंडिया के लाइनअप में मैग्नाइट (Magnite) और किक्स जैसी कारें मौजूद हैं। भले ही मार्केट में मैग्नाइट का अच्छा सेल्स रिकॉर्ड है, लेकिन कंपनी को भारत में नया मॉडल उतारे काफी लंबा समय हो गया है।
निसान कौनसी कारें लॉन्च कर सकती है?
निसान की इलेक्ट्रिक एसयूवी आरिया ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है, अनुमान है कि कंपनी अब इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। आरिया एसयूवी कार दो बैटरी पैक ऑप्शंस 63 केडब्ल्यूएच और 87 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसमें निसान की प्रोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है।
यूरोपियन मार्केट में आरिया एसयूवी की प्राइस 38 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है। यदि कंपनी इस कार को भारत लाती है तो यह इम्पोर्ट टैरिफ के चलते थोड़ा महंगा मॉडल साबित हो सकता है क्योंकि इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कंपनी भारत में अपना दूसरा व्हीकल एक्स-ट्रेल भी उतार सकती है जिसका मौजूदा वर्जन यूरोपियन मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। अगर कंपनी एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च करती है तो इसे आरिया एसयूवी की तरह ही इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
अब देखना यह होगा कि निसान 18 अक्टूबर को क्या घोषणा करती है और कंपनी की लॉन्च होने वाली अगली कार कौनसी होगी। यदि कंपनी अपने ग्लोबल मॉडल्स को भारत में उतारती है तो उम्मीद है कि उनमें नई डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, मगर इनकी प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है क्योंकि इन मॉडल्स को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
निसान भारत में नई इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार से पर्दा उठा सकती है।
- वर्मतान में निसान की भारत में मैग्नाइट और किक्स जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
- कंपनी अब भारत में आरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को उतार सकती है।
- भारत में ही तैयार किए जाने वाले अपकमिंग मॉडल्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
निसान इंडिया 18 अक्टूबर को नई घोषणा करने वाली है। उम्मीद है कि यह घोषणा कंपनी की ब्रांड स्ट्रेटेजी को लेकर हो सकती है या फिर कंपनी इस दिन अपनी अगली पेशकश का खुलासा भी कर सकती है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए निमंत्रण में 'मूव बियॉन्ड' टैगलाइन दी गई है जिसका अर्थ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित हो सकता है।
वर्तमान में निसान इंडिया के लाइनअप में मैग्नाइट (Magnite) और किक्स जैसी कारें मौजूद हैं। भले ही मार्केट में मैग्नाइट का अच्छा सेल्स रिकॉर्ड है, लेकिन कंपनी को भारत में नया मॉडल उतारे काफी लंबा समय हो गया है।
निसान कौनसी कारें लॉन्च कर सकती है?
निसान की इलेक्ट्रिक एसयूवी आरिया ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है, अनुमान है कि कंपनी अब इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। आरिया एसयूवी कार दो बैटरी पैक ऑप्शंस 63 केडब्ल्यूएच और 87 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसमें निसान की प्रोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है।
यूरोपियन मार्केट में आरिया एसयूवी की प्राइस 38 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है। यदि कंपनी इस कार को भारत लाती है तो यह इम्पोर्ट टैरिफ के चलते थोड़ा महंगा मॉडल साबित हो सकता है क्योंकि इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कंपनी भारत में अपना दूसरा व्हीकल एक्स-ट्रेल भी उतार सकती है जिसका मौजूदा वर्जन यूरोपियन मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। अगर कंपनी एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च करती है तो इसे आरिया एसयूवी की तरह ही इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
अब देखना यह होगा कि निसान 18 अक्टूबर को क्या घोषणा करती है और कंपनी की लॉन्च होने वाली अगली कार कौनसी होगी। यदि कंपनी अपने ग्लोबल मॉडल्स को भारत में उतारती है तो उम्मीद है कि उनमें नई डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, मगर इनकी प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है क्योंकि इन मॉडल्स को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
निसान भारत में नई इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार से पर्दा उठा सकती है।
- वर्मतान में निसान की भारत में मैग्नाइट और किक्स जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
- कंपनी अब भारत में आरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को उतार सकती है।
- भारत में ही तैयार किए जाने वाले अपकमिंग मॉडल्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
निसान इंडिया 18 अक्टूबर को नई घोषणा करने वाली है। उम्मीद है कि यह घोषणा कंपनी की ब्रांड स्ट्रेटेजी को लेकर हो सकती है या फिर कंपनी इस दिन अपनी अगली पेशकश का खुलासा भी कर सकती है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए निमंत्रण में 'मूव बियॉन्ड' टैगलाइन दी गई है जिसका अर्थ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित हो सकता है।
वर्तमान में निसान इंडिया के लाइनअप में मैग्नाइट (Magnite) और किक्स जैसी कारें मौजूद हैं। भले ही मार्केट में मैग्नाइट का अच्छा सेल्स रिकॉर्ड है, लेकिन कंपनी को भारत में नया मॉडल उतारे काफी लंबा समय हो गया है।
निसान कौनसी कारें लॉन्च कर सकती है?
निसान की इलेक्ट्रिक एसयूवी आरिया ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है, अनुमान है कि कंपनी अब इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। आरिया एसयूवी कार दो बैटरी पैक ऑप्शंस 63 केडब्ल्यूएच और 87 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसमें निसान की प्रोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है।
यूरोपियन मार्केट में आरिया एसयूवी की प्राइस 38 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है। यदि कंपनी इस कार को भारत लाती है तो यह इम्पोर्ट टैरिफ के चलते थोड़ा महंगा मॉडल साबित हो सकता है क्योंकि इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कंपनी भारत में अपना दूसरा व्हीकल एक्स-ट्रेल भी उतार सकती है जिसका मौजूदा वर्जन यूरोपियन मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। अगर कंपनी एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च करती है तो इसे आरिया एसयूवी की तरह ही इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
अब देखना यह होगा कि निसान 18 अक्टूबर को क्या घोषणा करती है और कंपनी की लॉन्च होने वाली अगली कार कौनसी होगी। यदि कंपनी अपने ग्लोबल मॉडल्स को भारत में उतारती है तो उम्मीद है कि उनमें नई डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, मगर इनकी प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है क्योंकि इन मॉडल्स को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।