बीवायडी अट्टो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 11 अक्टूबर को होगी लाॅन्च
संशोधित: सितंब र 20, 2022 07:59 pm | भानु | बीवाईडी एटो 3
- 931 Views
- Write a कमेंट
बीवायडी अट्टो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लाॅन्च डेट सामने आ गई है। ये नई कार फेस्टिवल सीजन के दौरान 11 अक्टूबर के दिन भारत में लाॅन्च की जाएगी। प्रीमियम काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ये एक नई कार के तौर पर शामिल होगी।
बता दें अट्टो 3 इंटरनेशनल मार्केट्स में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में ई6 के बाद ये बीवायडी का दूसरा प्रोडक्ट होगा। इसके इंडियन वर्जन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो सामने आनी बाकी है मगर माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में दो तरह के बैट्री पैकः 50 केडब्ल्यूएच और 60 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके छोटे बैट्री पैक की डब्ल्यूएलटीपी रेटेड रेंज 345 किलोमीटर है जबकि बड़े बैट्री पैक की रेंज 420 किलोमीटर बताई गई है। इसमें केवल एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका पावर और टाॅर्क आउटपुट 204 पीएस और 310 एनएम है और इस हिसाब से ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा पावरफुल है।
इस कार के इंटरनेशनल माॅडल में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 12.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 7 एयरबैग्स शामिल हैं। भारत में स्पाॅट की गई बीवायडी अट्टो 3 में पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी देखा गया था।
अट्टो 3 बीवायडी की भारत में एक नई कार होगी जिसे कंपनी ने अपने लेटेस्ट ईवी प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया है। इस कार की असेंबलिंग देश में ही होगी जिससे कीमत अफोर्डेबल रखी जा सकेगी। इस कार को यहां केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जिसकी प्राइस 30 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है। सेगमेंट में यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगा।
यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होंगी ये टॉप 5 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट