कुछ ऐसा होगा नई महिंद्रा थार का प्रोडक्शन मॉडल, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: मई 11, 2020 06:27 pm | सोनू | महिंद्रा थार

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट
  • नई थार जल्द ही महिंद्रा शोरूम पर पहुंचना शुरू हो जाएगी।
  • इसे सोफ्ट-टॉप और हार्डटॉप वर्जन में पेश किया जाएगा। 
  • इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक और मल्टीपल एयरबैग समेत कई फीचर्स मिलेंगे। 
  • पहली बार इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलने की संभावना है। 
  • इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 
  • नई महिंद्रा थार को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। 

महिंद्रा दूसरी जनरेशन की थार पर काम कर रही है। पिछले साल इसकी कई तस्वीरें सामने आई थी, लेकिन अब एक बार फिर इसकी फोटोज लीक हुई हैं। नई इमेज को देखकर कहा जा रहा है कि यह इसका प्रोडक्शन मॉडल है। 

फोटोज पर गौर करें तो यह टू-टोर सोफ्ट-टॉप नई महिंद्रा थार है। इसे रेड कलर दिया गया है। इसमें क्लासिक 7-स्लेट ग्रिल, राउंड हेडलैंप, राउंड फॉग लैंप, एक्सटेंडेड व्हील आर्क और चौड़े आउटसाइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील लगे हैं। 

इसे पुरानी थार से अलग और मॉडर्न टच देने की कोशिश की गई है। इसके लिए इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप, रियर डिस्क ब्रेक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें जीप रैंगलर की तरह रिमूवेबल रूफ पेनल और रियर पैसेंजर के लिए फ्रंट फेसिंग बेंच सीट जैसे फीचर भी दे सकती है। न्यू महिंद्रा थार सोफ्ट-टॉप और हार्डटॉप दो रूफ ऑप्शन में मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी हो सकती है महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट, जानिए कब होगी लॉन्च

2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) में बीएस6 नॉर्म्स वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इसका पेट्रोल इंजन 190 पीएस और डीजल इंजन 140 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि दोनों इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) को लेकर पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि इसे जून तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्च डेट आगे बढ़ सकती है। अब इस कार के अगस्त में लॉन्च होने की संभावना है। कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि यहा पुराने मॉडल से करीब दो लाख रुपये महंगी हो सकती है। पुरानी जनरेशन की महिंद्रा थार के टॉप वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रुपये थी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और अपकमिंग मारुति जिम्नी से होगा। मारुति जिम्नी को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाना है।

यह भी पढ़ें : अब महिंद्रा ऑनलाइन बेचेगी अपनी कारें, लॉन्च किया ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience