अब महिंद्रा भी ऑनलाइन बेचेगी अपनी कारें, लॉन्च किया ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म

प्रकाशित: मई 08, 2020 05:40 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट
  • महिंद्रा ने भारत के 270 से ज्यादा डालरशिप्स और 900 से ज्यादा टचपॉइंट के साथ साझेदारी की है।
  • वेरिएंट, कलर, फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन ऑप्शन के अनुसार ग्राहक अपनी फेवरेट महिंद्रा कार चुन सकेंगे।
  • ग्राहक इस प्लेटफार्म के जरिए एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के अलावा कार एक्सचेंज, फाइनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शंस भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • केयूवी100 एनएक्सटी, बोलेरो, एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो को 5,000 रुपए में बुक किया जा सकेगा।
  • ग्राहक एक्सयूवी300 और अल्टुरस जी4 को क्रमशः 20,000 और 50,000 रुपए में बुक कर सकेंगे।

कोरोनावायरस महामारी के कारण इन दिनों कार कंपनियां ऑनलाइन सेल्स को बढ़ावा दे रही है। अब इस सूची में महिंद्रा (Mahindra) भी शामिल हो गई है। कंपनी ने अपना ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म 'ओन-ऑनलाइन' लॉन्च किया है। इस सर्विस के लिए महिंद्रा ने भारत के करीब 270 से ज्यादा डीलरशिप और 900 से अधिक टचपॉइंटस के साथ साझेदारी की है। 

इस प्लेटफार्म के जरिये ग्राहक महिंद्रा की सभी एसयूवीज को खरीद सकेंगे। इनमें एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 भी शामिल हैं। वेरिएंट, ट्रांसमिशन, फ्यूल टाइप और कलर के आधार पर कस्टमर्स अपने पसंदीदा मॉडल को कॉन्फ़िगर भी कर सकेंगे। कंपनी की ओर से अपने सभी मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट और कई सारे ऑफर्स की पेशकश भी की जा रही है। इस चैनल पर ग्राहक अपने पसंदीदा डीलरशिप सहित एक्सचेंज, फाइनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शंस को भी चुन सकेंगे। 

यह भी पढ़ें : महिन्द्रा अल्टुरस जी4 का बीएस6 वर्जन हुआ लॉन्च, एक लाख रुपये बढ़ी कीमत

इसके अलावा महिंद्रा अपने सभी ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी (ईडब्लू) और रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) पैकेज की सुविधा भी दे रही है। सभी कस्टमर्स अपने पसंदीदा मॉडल के लिए एक्सेसरी आइटम्स (यदि कोई हो तो) भी चुन सकते हैं। केयूवी100 एनएक्सटी, बोलेरो, एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो के लिए बुकिंग अमाउंट 5000 रुपए रखा गया है, जबकि एक्सयूवी300 और अल्टुरस जी4 को क्रमशः 20,000 और 50,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। कार की डिलवरी ग्राहक अपनी पसंदीदा लोकेशन पर करा सकेंगे।

इस नए प्लेटफार्म को लेकर महिंद्रा एन्ड महिंद्रा लिमिटेड के सीईओ-ऑटोमोटिव डिवीज़न, विजय नाकरा ने कहा कि "आज हम भारत के सबसे पूर्ण, एन्ड-टू-एंड, ऑनलाइन कार प्लेटफार्म 'ओन-ऑनलाइन' की लॉन्चिंग को लेकर काफी खुश हैं। कंपनी की कार खरीदने से पहले और बाद की प्रकियाओं का ऑनलाइन सॉल्यूशन पहले से है, मगर अब इससे संबंधित अन्य फैसिलिटीज़ को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। हाल ही के दिनों में अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन खरीददारी को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब ऑनलाइन व्हीकल्स की खरीदारी को भी बढ़ावा मिलने वाला है। हम अपने ग्राहकों को ऑटोमोटिव रिटेल में कई इंडस्ट्री फर्स्ट अनुभव देने के लिए तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें : बीएस6 इफेक्ट : अब नही मिलेगी महिंद्रा जायलो, वेरिटो, वेरिटो वाइब और न्यूवो स्पोर्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience