• English
  • Login / Register

महिन्द्रा अल्टुरस जी4 का बीएस6 वर्जन हुआ लॉन्च, एक लाख रुपये बढ़ी कीमत

प्रकाशित: अप्रैल 27, 2020 05:04 pm । स्तुतिमहिंद्रा अल्टुरस जी4

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट
  • अल्टुरस जी4 के दोनों वेरिएंट्स की प्राइस 99,000 रुपए बढ़ गई है।
  • इसमें पहले वाला ही 2.2-लीटर डीजल इंजन (180 पीएस/420 एनएम) दिया गया है।
  • यह सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर से लैस है।
  • इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। 

Mahindra Alturas G4

महिंद्रा (Mahindra) ने हाल ही में एक्सयूवी 300 (XUV300) और केयूवी 100 एनएक्सटी (KUV100 NXT) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप 7-सीटर एसयूवी अल्टुरस जी4 (Alturas G4) का भी बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। रेगुलर मॉडल की तरह ही नई अल्टुरस जी4 भी दो वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव (2डब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) में उपलब्ध है। आइये नज़र डालते हैं इसकी नई प्राइस लिस्ट पर:-

वेरिएंट

बीएस4 कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

बीएस6 कीमत  (एक्स-शोरूम दिल्ली)

अंतर

2डब्ल्यूडी

27.70 लाख रुपए  

28.69 लाख रुपए  

99,000  रुपए  

4डब्ल्यूडी

30.70 लाख रुपए  

31.69 लाख रुपए  

99,000  रुपए    

इस 7-सीटर कार में मौजूदा मॉडल वाला ही 2.2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके पेश किया गया है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ पहले की तरह ही 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) गियरबॉक्स दिया गया है। गाड़ी का नया डीजल इंजन बीएस4 वर्जन वाली ही पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। यह इंजन 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6 के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, जल्द कीमत की भी जानकारी आएगी सामने

Mahindra Alturas G4 cabin

बीएस6 अल्टुरस जी4 (BS6 Alturas G4) की फीचर लिस्ट में सनरूफ, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीएस) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Mahindra Alturas G4 rear

सेगमेंट में इसका मुकाबला पहले ही तरह ही बीएस6 टोयोटा फॉर्च्यूनर (BS6 Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) से है। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न होंडा सीआर-वी (Honda CR-V), स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq), फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस (Volkswagen Tiguan Allspace) जैसी मोनोकॉक एसयूवीज से भी है।  

यह भी पढ़ें : बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल लॉन्च, कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा अल्टुरस जी4

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience